➡️शहर के कैंटीन चौक पर किया डीजीपी और खगड़िया एसपी का पुतला दहन
➡️फर्जी मुकदमों के बोझ तले दबे पूर्व सैनिक हुए हैं प्रताड़ना के शिकार

समाचार विचार/बेगूसराय: परबत्ता विधायक संजीव कुमार की साजिश के शिकार पूर्व सैनिक सह पत्रकार संतोष कुमार राय ने अंततः जल समाधि लेने का ऐलान कर दिया है। बकौल संतोष कुमार, पिछले तीन साल से परबत्ता विधायक संजीव कुमार अपने सहयोगियों के द्वारा लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना और गोगरी थाना के माध्यम से फर्जी मुकदमा में तीन बार उन्हें जेल भेज चुका है। उन्हें खगड़िया मंडल कारा में 33 दिन के आमरण अनशन को धमकी देकर जबरन तोड़वा दिया गया और सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। इस दौरान उन्हें किसी कानूनी सलाहकार से संपर्क भी नहीं करने दिया गया फिर भी उन्होंने 51 दिन का लगातार आमरण अनशन किया और पटना उच्च न्यायालय से बेल प्राप्त कर कारा से रिहा किए गए।
फर्जी मुकदमों के बोझ तले दबे पूर्व सैनिक हुए हैं प्रताड़ना के शिकार
पीड़ित ने पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों को बताया कि वर्त्तमान में तीसरी बार एस०सी०एस०टी० मुकदमा करने वाला वादी निलेश कुमार पासवान के द्वारा दिनांक 26 फरवरी को मध्य रात्रि में मोबाईल नंबर पर 97546817238 से वॉट्सऐप पर वॉयस कॉलिंग कर जान से मारने की धमकी दिया गया। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप कॉलिंग करने वाला निलेश कुमार पासवान पूर्व के मुकदमा को उठाने के एवज में 10 लाख रुपए की लगातार मांग कर रहा है। उसके बाद परबत्ता विधायक संजीव कुमार के निर्देश पर निलेश कुमार पासवान ने पुनः 6 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने बताया कि खगड़िया एस०पी० और गोगरी डी०एस०पी० को ज्ञापांक भी दिया गया, जिसकी पावति रसीद देने के लिए भी वे लोग तैयार नहीं हैं। वे लोग साफ शब्दों में कहते हैं कि विधायक संजीव कुमार की प्रतिष्ठा का सवाल है। आपको लिख कर देना होगा कि मेरा विधायक संजीव कुमार से कोई विवाद नहीं है। आपको किसी भी प्रकार का खबर नहीं करना होगा अन्यथा चुनाव तक जेल में रहना होगा।
विधायक की शह पर स्थानीय गुंडे पत्रकार को कर रहे हैं प्रताड़ित
अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि निलेश कुमार पासवान व विधायक संजीव कुमार के द्वारा मेरी पत्नी को ट्रेन से धक्का दिलवाया गया, जिसमें उनका दोनो पैर कट गया। इस संबंध में उन्होंने 13 मार्च को बलिया थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन आई०पी०एस० (प्रशिक्षु) थाना प्रभारी एफ०आई०आर० दर्ज करने से मना कर रही है। यह स्पष्ट हो गया है कि एस०डी०पी०ओ० बलिया भू-माफियाओं के दबाव में सहयोग करने से साफ मना कर रही है। विदित हो कि विधायक संजीव कुमार का सदानंदपुर निवासी फुफेरा भाई भू-माफिया दीपक सिंह के द्वारा संतोष कुमार राय को हाथ, पैड़ तुड़वाने के षड्यंत्र का वॉइस क्लीप भी वाइरल हुआ और बेगूसराय का कुख्यात दहशत गर्द भू-माफिया पंकज सिंह के द्वारा लगातार धमकी भी मिल रहा है, लेकिन बलिया थाना, एस०पी० खगड़िया, डी०एस०पी० गोगरी व परबत्ता थाना पूर्ण रूपेण विधायक संजीव कुमार के नियंत्रण में जान-माल का दुश्मन बना हुआ है।
न्याय व्यवस्था से निराश होकर अंततः लिया जल समाधि का निर्णय
पीड़ित ने बताया कि समस्त वादों में माननीय उच्च न्यायालय पटना बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार के साथ प्रधान मंत्री व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कार्यालय में सदेह जाकर आवेदन दिया गया है। आवेदन को वापस करवाने व आत्महत्या करने को बाध्य करने के लिए पुलिस तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है। माननीय हाईकोर्ट पटना व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार आत्मदाह के लिए बाध्य होने के लिए चेतावनी के साथ ज्ञापन भी दे चुका हूं। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में बलिया थाना की त्रासदी के बाद मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचता है, जिसके बाद उचित समय और ज्ञापांक के साथ जल समाधि के लिए मैं बाध्य हो रहा हूँ।
Begusarai Locals
🎯खूब गरजे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार: बेलगाम अपराध और भ्रष्टाचार का पर्याय था लालू का जंगलराज
🎯ये जरूरी था: साहेबपुरकमाल स्थित हीराटोल जीरोमाईल के समीप होगा अंडर पास का निर्माण
🎯स्मैक विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला मंझौल
🎯केंद्रीय मंत्री के मामा को गोली मारने वाला बदमाश असलहों के साथ हुआ गिरफ्तार

Author: समाचार विचार
Post Views: 4,441