➡️डीएम तुषार सिंगला ने एनएचएआई के निदेशक को निरीक्षण के उपरांत भेजा प्रस्ताव
➡️अंडर पास के निर्माण से निर्बाध गति से फर्राटे भरेंगे व्यवसायिक और निजी वाहन

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के द्वारा बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत हीराटोल जीरोमाईल के समीप गोलम्बर/अंडर पास के निर्माण हेतु परियोजना निदेशक एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा गया है। विदित हो कि 21 नवंबर 2024 को डीएम के द्वारा मुंगेर गंगा ब्रिज एवं उसके पास स्थित हीराटोल जीरोमाईल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें बेगूसराय मुंगेर ब्रिज से बेगूसराय और खगड़िया की तरफ़ जाने वाले वाहनों के सुरक्षित आवागमन हेतु समीक्षा की गयी थी। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया था हीराटोल जीरोमाईल के समीप प्रायः चालकों द्वारा गलत दिशा में आने के कारण यहां पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है।

गोलंबर के निर्माण से निर्बाध गति से फर्राटे भरेंगे व्यवसायिक और निजी वाहन
जो भी बड़े वाहन बेगूसराय से मुंगेर पुल की तरफ जाते हैं, उक्त मार्गरेखन पर अवस्थित यूटर्न में जगह की कमी के कारण गलत दिशा में प्रवेश कर जाते हैं। इसी प्रकार मुंगेर पुल से खगड़िया की ओर जाने वाली वाहन उक्त स्थिति में गलत दिशा में प्रवेश करती है, जिससे यहां पर हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। डीएम के द्वारा परियोजना निदेशक, एनएचआई को भेजे पत्र में दुर्घटना की दृष्टिकोण से उक्त स्थल पर गोलम्बर/अंडर पास निर्माण के साथ-साथ सड़क चौड़ीकरण की दिशा में भी कार्रवाई करने की बात कहीं गई है। ताकि वहां पर भारी वाहनों को टर्न लेने में परेशानी न हो। गोलम्बर के निर्माण से बेगूसराय, खगड़िया एवं मुंगेर जाने वाले भारी वाहनों एवं छोटे वाहनों निर्बाध गति से चलेंगे। साथ ही दुर्घटना में भी कमी आयेगी।
स्थानीय लोगों ने डीएम की पहल को लोकहित के लिए बताया जरूरी
दरअसल हीराटोल जीरोमाइल के समीप खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर की तरफ जाने और आने वाले वाहनों का बहुत अधिक दबाव बना रहता है। टर्निंग पर ही एक जानलेवा कट बना हुआ है, जिसे बंद करने की मांग स्थानीय लोग बहुत दिनों से कर रहे थे। साथ ही अंडर पास बनाने की भी मांग जोरदार तरीके से की जा रही थी। अब जिलाधिकारी के द्वारा गोलम्बर/अंडर पास के निर्माण हेतु परियोजना निदेशक एनएचएआई को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने डीएम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां गोलंबर का निर्माण होने से न केवल सड़क दुर्घटना में कमी आएगी, बल्कि सुगम यातायात से आमजन भी लाभान्वित होंगे।
Begusarai Locals
🎯हो गया खुलासा: आखिरकार गिरिराज सिंह पर भारी पड़ गए शिवमोगा सांसद बी.वाई. राघवेंद्र
🎯तैयार है बेगूसराय: खेल गांव बरौनी में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आयोजन
🎯गिरिराज सिंह का दावा: बेगूसराय में रहेगा मक्का अनुसंधान केंद्र

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,675