➡️सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर वैशाली के ठग ने कई किस्तों में ली राशि
➡️अप्रैल में दर्ज हुई प्राथमिकी और जुलाई में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग

समाचार विचार/बेगूसराय: अपने बेटे को सेट करने के लोभ में “न जान न पहचान, मैं तेरा मेहमान” की तर्ज पर बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव इतने हिप्टोनाईज हो गए कि एक शातिर ठग ने उनसे 2 लाख 47 हजार की ठगी कर ली। जब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तब तक उनका बैंक अकाउंट खाली हो चुका था। हालांकि, तीन महीने की जांच पड़ताल के बाद साइबर थाने की पुलिस ने उक्त ठग को गिरफ्तार कर लिया है।
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर वैशाली के ठग ने कई किस्तों में ली राशि
राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि उन्हें 20 फरवरी को एक अंजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें विश्वास में लेकर उनके पुत्र कुणाल को सचिवालय में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था। अपने बेटे को सचिवालय में सेट होने का ख्याली पुलाव पकाने में मगन रहे नेता जी ने न तो किसी से सलाह मशविरा किया और न ही जांच पड़ताल करना मुनासिब समझा। वे आनन फानन में कॉलर के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए पटना के गांधी मैदान पहुंच गए और 31 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। इस क्रम में वह शातिर ठग हमेशा व्हाट्सएप कॉल पर ही बातचीत किया करता था। उसके बाद उन्होंने स्कैनर के माध्यम से 27 मार्च को 61 हजार, 28 मार्च को 75 हजार और 30 मार्च को 80 हजार का भुगतान कर दिया। इसी बीच वार्तालाप के दौरान, जब उन्हें ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने 9 अप्रैल को साइबर थाना बेगूसराय में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई।
अप्रैल में दर्ज हुई प्राथमिकी और जुलाई में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उसके पसीने भी छूटने लगे क्योंकि शातिर ठग का मोबाइल नंबर डिटेक्ट नहीं हो रहा था। ठग इतना टेक्नोलॉजी फ्रेंडली था कि वह दूसरे सर्वर से कॉल को कनेक्ट कर बात करता था, ताकि आईपी एड्रेस डिटेक्ट न हो सके। लेकिन, पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और अंततः वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी नुनु राय के पुत्र प्रकाश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है, जिसमें एक की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख बताई जाती है। पुलिस गिरफ्त में आए ठग से उसके अन्य कृत्यों की भी जानकारी हासिल कर रही है।
