➡️हरियाणा पुलिस ने पाथरेड़ी इलाके से अरेस्ट करने के बाद किया बेगूसराय पुलिस के हवाले
➡️हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात डब्लू यादव आज भी है फरार

समाचार विचार/बेगूसराय: 24 मई को साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र राकेश उर्फ विकास के अपहरण के बाद हुई निर्मम हत्याकांड के वांछित नामजद आरोपी गौरव कुमार को हरियाणा क्राइम ब्रांच ने आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस गिरफ्त में आए गौरव साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक गांव का मूल निवासी है। राकेश हत्याकांड के नामजद आरोपी गौरव की मां रानी देवी भी फिलहाल मंडल कारा बेगूसराय में बंद है।
हरियाणा पुलिस ने पाथरेड़ी इलाके से अरेस्ट करने के बाद किया बेगूसराय पुलिस के हवाले
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम मानेसर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज एसआई ललित कुमार को सूचना मिली कि बिहार का एक फरार अपराधकर्मी इसी इलाके में पनाह लिए हुए है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश पर जब उसे दबोचा गया, तो उसकी पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश गौरव कुमार के रूप में की गई। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी समेत बेगूसराय पुलिस की कई टीम प्रयासरत थी। क्राइम ब्रांच ने गौरव को बेगूसराय डीआईयू की टीम और साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गौरव से पूछताछ कर रही है।
हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात डब्लू यादव आज भी है फरार
साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 24 मई को हम के प्रखंड अध्यक्ष और बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास का अपहरण हथियारबंद अपराधियों ने उसके घर के समीप से कर लिया था। 28 मई को उसकी क्षत विक्षत लाश मुंगेर जिले के लाल दियारा से बरामद की गई थी। इस मामले में परिजनों के आवेदन पर कुल बारह नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के दिन ही पुलिस ने संदलपुर पंचायत की सरपंच सीता देवी और रानी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष बचे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। आरोपियों पर दबिश बनाने के लिए उसके घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी। डीआईजी आशीष भारती के निर्देश पर बेगूसराय पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपी रॉबिन यादव को सलेमाबाद दियारा और राजीव यादव को यूपी से गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। जबकि, इसी मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने नामजद आरोपी गौरव कुमार को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आए गौरव से पूछताछ कर हत्याकांड के उद्भेदन में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस की लाख दबिश के बावजूद, राकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी डब्लू यादव आज भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है।
Begusarai Locals
🎯बेटे को सेट करने के चक्कर में: राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव से हो गई 2 लाख 47 हजार की ठगी
🎯स्कूल बस ने बाइक सवार सीपीआई नेता को रौंदा, मौत
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

