थानाध्यक्ष के बिगड़े बोल: ज्यादा नेता मत बनो, गाड़ियां चलेंगी तो एक्सीडेंट होगा ही, जाम हटाओ

बखरी विधायकसाहेबपुरकमाल
➡️आज फिर रफ्तार के कहर ने डुमरी में बुजुर्ग और सदानंदपुर में ले ली एक महिला की जान
➡️सिंघौल थानाध्यक्ष के अमर्यादित भाषा से भड़के लोगों ने तीन घंटे तक सड़क को रखा जाम
समाचार विचार/बेगूसराय/बलिया: “ज्यादा नेता मत बनो, गाड़ियां चलेंगी तो एक्सीडेंट होगा ही, जाम हटाओ” सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत के इस भाषा शैली से भड़के लोगों ने गुप्ता लखमीनियां बांध को तकरीबन तीन घंटों तक जाम किए रखा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि दिन रात वसूली में लिप्त रहने वाले थानेदार की संवेदना इतनी मर चुकी है कि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बदले वह तुम तड़ाक की भाषा का प्रयोग कर रहे थे। थानाध्यक्ष के धौंस जमाने से बिफरे लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि, तकरीबन तीन घंटों बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम को हटा लिया गया।
ससुराल जाने के क्रम में हाइवा ने बुजुर्ग को रौंदा, तत्क्षण ही हुई मौत
सिंघौल थाना क्षेत्र के गुप्ता लखमीनियां बांध पर डुमरी गांव के समीप हाइवा से कुचलकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की तस्वीर इतनी भयावह है कि हम आपको तस्वीर नहीं दिखा सकते हैं। मृतक की पहचान मटिहानी पंचायत दो के जिल्ला पुनर्वास निवासी राम अवतार शर्मा के 65 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा के रूप में की गई है। वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल बीहट जा रहे थे। तभी, गुप्ता लखमीनियां बांध पर एक बेलगाम हाइवा ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भाग रहे हाइवा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष

गुप्ता लखमीनियां बांध पर बंद हो बड़े वाहनों का परिचालन
स्थानीय लोगों की मांग थी कि गुप्ता लखमीनियां बांध पर बड़े बड़े वाहनों के परिचालन से न केवल बांध किनारे बसे हुए लोग सहमे रहते हैं बल्कि राहगीरों में भी दुर्घटना का भय बना रहता है। बुजुर्ग की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम छुड़ाने पहुंचे सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत ने जब धौंस जमाते हुए लोगों को हड़काया तो लोग भड़क उठे और तकरीबन तीन घंटों तक सड़क पर आवाजाही पूर्णतः ठप रही। अंचलाधिकारी, सिंघौल और रिफाइनरी थानाध्यक्ष के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका।सिहमा के नगर पार्षद प्रतिनिधि राघव सिंह ने थानाध्यक्ष के रवैए पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनहीन पदाधिकारी की वजह से ही पब्लिक का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है।
इधर सदानंदपुर में भी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत
बलिया संवाददाता के अनुसार, बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के समीप नेशनल हाइवे 31 पर अज्ञात ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान उत्तरी बड़ी बलिया वार्ड संख्या 10 के प्रकाश साह की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खगड़िया से बेगूसराय जा रहे तेज रफ्तार ट्रक महिला को रौंदते हुए भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।

थानाध्यक्ष

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!