-
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने 1 करोड़ से अधिक की राशि से क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का किया उद्घाटन
-
सड़कों के जीर्णोद्धार से निश्चित रूप से राहगीरों को होगी सहूलियत
समाचार विचार/बेगूसराय: पूरा किया वादा: विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर जनता की उम्मीदों को पूरा कर रहे हैं विधायक कुंदन कुमार
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के द्वारा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के बेगूसराय प्रखंड के नीमा पंचायत में लगभग 59,90,500/- की राशि से चार सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता से किए गए वादों को पूरा करने में जुटा हूं। वोट की अहमियत को समझते हुए मैं बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं।उन्होंने बेगूसराय प्रखंड के नीमा पंचायत के उसराहा भमरा से कचड़ा प्रबंधन भवन जानेवाली सड़क में पीसीसी 14,96,200/-, बेगूसराय प्रखंड के नीमा पंचायत में नीमा पंचायत सरकार भवन से बाबा बख्तर स्थान तक पीसीसी सड़क 14,98,500/-, बेगूसराय प्रखंड के नीमा पंचायत में राम साह के खेत से विशुनदेव यादव पोखर तक पीसीसी सड़क 14,98,600/-, बेगूसराय प्रखंड के नीमा पंचायत में उसराहा पीपल वृक्ष से राजो पंडित के खेत तक पीसीसी 14,97,200/- रुपए की लागत से सड़कों का उद्घाटन किया। इसके अलावा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के बरौनी प्रखंड में लगभग 41,42,100/- राशि की लागत से सड़क का जीर्णोद्धार विधायक कुंदन कुमार के द्वारा किया गया। बरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत में कामेश्वर चौधरी घर से गणेश पासवान के घर तक पीसीसी 11,61,100/-, बरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत के छपकी गांव में लाडूलाल महतों घर से शंकर डीलर के बोरिंग होते हुए प्रवीण कुमार के घर तक पीसीसी 14,94,000/-, बरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत के छपकी में रामसेवक महतो के घर से मुन्ना घर तक एवं मनीष महतो के घर से सुरेश महतो के घर तक पीसीसी 14,87,000/- का उद्घाटन किया गया।
सड़कों के जीर्णोद्धार से निश्चित रूप से राहगीरों को होगी सहूलियत
उक्त सड़कों का उद्घाटन करने के उपरांत विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि उक्त सभी सड़कें जीर्ण शीर्ण अवस्था में वर्षों से रहा है। वहां के आम अवाम को सड़क के अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज इन सड़को के जीर्णोद्धार से निश्चित रूप से आम अवाम को आवागमन में सहूलियत होगा। जनता के जताए विश्वास को मजबूत करते हुए मेरा हर संभव प्रयास है कि क्षेत्र के विकास में यथोचित प्रयास कर क्षेत्रवासियों के सपने को सशक्त बनाऊं। ग्रामीणों ने कहा कि उम्मीद से कहीं ज्यादा विधायक जी की निष्ठा से किए कार्य हम सभी के उम्मीदों को और मजबूती दे रहा है। उद्घाटन समारोह में वीरपुर सांसद प्रतिनिधि महेश रजक जी, अनंत जी, अटल जी, उप प्रमुख आनंद राज जी, मुखिया चांदपुरा अरविंद जी, सत्यनारायण पोद्दार जी, मौसम जी, विकाश जी, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र शाह जी, महेंद्र जी, बिपिन जी, भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Participate In Survey Through This Link
जनता की अदालत: बेगूसराय सांसद के रूप में आपकी पहली पसंद कौन होंगे?
Trending News Today
किया कमाल: बेगूसराय के रजनीश भास्कर को मिली आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप के टीम इंडिया मैनेजर की जिम्मेवारी
कार्यक्रम: पुष्पांजलि, काव्यांजलि और गीतांजलि के माध्यम से स्मृतिशेष शिक्षाविद बद्री प्रसाद राय को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लाभान्वित होंगे नौनिहाल: लिट्टरा पब्लिक स्कूल के मौजीपुर स्थित नए भवन का हुआ उद्घाटन
Author: समाचार विचार
Post Views: 621