-
28 मार्च से 12 अप्रैल तक थाईलैंड में होगा आईडब्ल्यूएफ विश्व कप का आयोजन
-
पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालीफाई करने के लिए 115 देशों के कुल 850 एथलीट होंगे शामिल
समाचार विचार/पटना/बेगूसराय: 28 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक थाईलैंड के फुकेत में आयोजित होने वाली आईडब्ल्यूएफ विश्व कप भारोत्तोलन के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव की अनुशंसा पर भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा रजनीश भास्कर, अधिवक्ता (अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी) को भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। इससे पहले 2015 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी श्री रजनीश भारतीय टीम (भारोत्तोलन) के मैनेजर की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने टीम ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।
पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालीफाई करने के लिए 115 देशों के कुल 850 एथलीट होंगे शामिल
गौरतलब है कि आईडब्ल्यूएफ विश्व कप एक ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट है और प्रत्येक एथलीट जो पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करना चाहता है, उसे भाग लेना अनिवार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विश्व कप में 115 देशों के कुल 850 एथलीट भाग ले रहे हैं। भारत से इस विश्व कप के लिए पदमश्री एस मीरा बाई चानू (खेल रत्न पुरस्कार विजेता) सहित नारायण अजिथ, अचिंता शूली, गुरदीप सिंह और एस बिंदिया रानी देवी कुल 5 एथलीट भारतीय टीम के हिस्सा होंगे। एथलीटों के साथ उनके कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता विजय शर्मा, ओलंपियन संदीप कुमार और पवन शर्मा भी टीम का हिस्सा होंगे।फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में रोहित श्याम छाबड़िया शामिल होंगे। भारतीय भारोत्तोलन संघ, तकनीकी समिति के अध्यक्ष के. सुब्रमण्यम, अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी को आईडब्ल्यूएफ के द्वारा तकनीकी अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
टीम मैनेजर की जिम्मेदारी मिलने पर लगा बधाईयों का तांता
श्री रजनीश को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी मिलने पर भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव, महासचिव आनंद गौड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रुप कैप्टन रंजीव साहू, सहायक सचिव सुनीत चोपड़ा, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सबीना यादव, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, अरूणाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष इब्राहिम तेची, कर्नाटक भारोत्तोलन संघ की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती श्यामा सेठी, द्रोणाचार्य पाल सिंह संधू, द्रोणाचार्य हंसा शर्मा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कविता कुमारी सहित वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो और खेल प्रेमियो ने टीम मैनेजर रजनीश भास्कर सहित फुकेत (थाईलैंड) जा रही पुरी भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनायी दी है।
Participate In Survey Through This Link
जनता की अदालत: बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से आप किन्हें सांसद के रूप में देखना चाहेंगे?
Trending News Today
स्वच्छता की अपील: सबों के सहयोग से ही निखरेगी खगड़िया शहर की खूबसूरती
Author: समाचार विचार
Post Views: 800