🎯जुबली हॉल में 35वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
🎯बिहार राज्य के 500 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं सबकी निगाहें
समाचार विचार/बेगूसराय: 35वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल में रविवार की सुबह भव्य समारोह आयोजित कर किया गया। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. प्रशान्त राउत, राजेश कुमार साहु (महासचिव) ,बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन), रजनीश रंजन (जिलाध्यक्ष, बेगूसराय ताइक्वांडो एसोसिएशन), भोगेंद्र कुमार कमल (सचिव कल्याण केंद्र), वागीश आनंद (उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), पुरूषोत्तम कुमार (कोषाध्यक्ष, बीआरसीसी ) ने दीप प्रज्वलित कर किया। विदित हो कि इस दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे राज्य भर के 28 जिले के खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।
बोले रिफाइनरी प्रमुख: बेहतर मानव संसाधन निर्माण में सहायक है खेल
इस अवसर पर उद्घाटन संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश (कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख) ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी, निष्पक्ष, सहिष्णु, तथा विनम्र बनाकर एक बेहतर मानव संसाधन बनते है। इतना ही नहीं, खेल दैनिक दिनचर्या को नियमित बनाती है। उन्होंने खेल के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बेगूसराय प्रतिभाओं की धरती है। बरौनी रिफाइनरी जिले की खेल प्रतिभाओं को संवर्धित करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशान्त राउत ने खिलाड़ियों से कहा कि जीत और हार तो खेल का अंग है। पराजित खिलाडी अपनी गलतियों से सबक लेकर सफलता को पुनः परिभाषित करें।
श्रेया रानी और ऊर्जा कुमारी को ईडी ने किया सम्मानित
बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू ने इस आयोजन हेतु बरौनी रिफाइनरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी सदैव ही खेल को बढावा देते आई है। आगत अतिथियों का स्वागत रजनीश रंजन (अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने किया। संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्यप्रकाश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली श्रेया रानी और ऊर्जा कुमारी को सम्मानित भी किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कल इस प्रतियोगिता का समापन होगा।
Begusarai Locals
🎯प्रीत न जाने जात कुजात: बीपीएससी शिक्षक ने बीपीएससी शिक्षिका के मांग में भर दी सिंदूर
🎯प्रेमी संग घूम रही है कथित रूप से अपहृत लड़की
Author: समाचार विचार
Post Views: 920