Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कार्यक्रम: पुष्पांजलि, काव्यांजलि और गीतांजलि के माध्यम से स्मृतिशेष शिक्षाविद बद्री प्रसाद राय को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

  • लाजिमी है विरोध
  • राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति तथा दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के संयुक्त तत्वावधान में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  • मौजूद लोगों ने तीन पीढ़ियों को शिक्षित कर अनंतलाेक में विलीन बद्री बाबू के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प 

कार्यक्रम
समाचार विचार/बेगूसराय: राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति तथा दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के संयुक्त तत्वावधान में दिनकर पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष, प्रसिद्ध शिक्षक व शिक्षाविद स्मृतिशेष बद्री प्रसाद राय की श्रद्धांजलि सभा शनिवार संध्या को उनके आवास पर संपन्न हुई। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत आगत अतिथियों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि बद्री प्रसाद राय अल्पभाषी, मृदुभाषी व बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनका मन और आत्मा मानवीय गुणों से पूरित था। पिछले तीन दशकों से वे दिनकर पुस्तकालय के संचालन में भी अपना सहयोग दे रहे थे। दिनकर पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बद्री प्रसाद राय शिक्षा के प्रति समर्पित थे। वे सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने शिक्षित सिमरिया का सपना देखा था।

कार्यक्रम

मौजूद लोगों ने तीन पीढ़ियों को शिक्षित कर अनंतलाेक में विलीन बद्री बाबू के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी ने कहा कि श्री राय अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले इंसान थे। वहीं, लक्ष्मणदेव कुमार ने कहा कि सिमरिया, रूपनगर, गंगा प्रसाद, जलेलपुर के घर–घर में श्री राय के विद्यार्थी हैं। उन्होंने अपने समय की तीन पीढियों को शिक्षित करने का काम किया। श्री राय के पुत्र कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं भी उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा। श्रद्धांजलि सभा में सेवानिवृत शिक्षक गजेंद्र झा, दिनकर उच्च विद्यालय के प्रभारी कुलदीप यादव, पोस्टल यूनियन के जिला सचिव राम रंजन, अमर कुमार मुरारी, पूर्व सचिव जितेंद्र झा, सिमरिया दो पंचायत के पंसस वकील रजक, ललन कुमार सिंह, कैलाश सिंह, राजेंद्र राय नेताजी, अशोक पासवान, राजकुमार सिंह, विपीन कुमार राय आदि ने भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकार श्यामनंदन निशाकर, बबलू दिव्यांशु, विनोद बिहारी और एक के मनीष ने अपनी कविता के माध्यम से उन्हें काव्यांजलि दी। इस अवसर पर गायक आनंद कुमार, बलिराम बिहारी, टिंकू झा व विश्वनाथ पोद्दार ने दिनकर तथा कबीर की रचनाओं को प्रस्तुत कर उन्हें गीतांजलि दी। नाल पर नीतीश कुमार उनका साथ दे रहे थे। कार्यक्रम का संचालन संजीव फिरोज तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, पंसस प्रतिनिधि अमरदीप सुमन, भाजपा नेता शंभू सिंह, विश्वनाथ अंशुमाली, शिक्षक चंदन कुमार, शोभाकान्त झा, राजेंद्र राय, सुनील कुंवर, रामाश्रय राय, अशोक राय, जनार्दन राय, अमलेश कुमार, कृष्ण मुरारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Participate In Survey

जनता की अदालत: बेगूसराय सांसद के रूप में आपकी पहली पसंद कौन होंगे?

Trending News Today

किया कमाल: बेगूसराय के रजनीश भास्कर को मिली आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप के टीम इंडिया मैनेजर की जिम्मेवारी

 

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail