🎯बेटे की मौत के बाद गहरे अवसाद में चली गई थी संजू देवी
🎯हृदयविदारक घटना के प्रकाश में आते ही परिजनों में मचा कोहराम
समाचार विचार/तेघड़ा/बेगूसराय: तेघड़ा थाना अंतर्गत एक महिला ने बेटे की मौत से आहत होकर घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौत की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नया टोला दनियालपुर गौरा 2 वार्ड संख्या 6 की है। मृत महिला की पहचान नया टोला दनियालपुर वार्ड संख्या 6 के रहने वाले राजकुमार दास की लगभग 42 वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भिजवा दिया है।
बेटे की मौत के बाद गहरे अवसाद में चली गई थी संजू देवी
मृतका के पति राजकुमार दास ने बताया कि 25 फरवरी को बड़े पुत्र चंदन दास ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। बेटे की आत्महत्या के बाद संजू देवी डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर बाद हम अपने घर से ब्लॉक जाने के लिए निकले थे। हम अपने घर से मृत पुत्र का डेट सर्टिफिकेट लाने के लिए गए थे। तभी घर में अकेले होने का फायदा उठाकर संजू देवी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूर्व मुखिया शंभू पासवान ने बताया कि कि बेटे की मौत से ही आहत होकर संजू देवी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि मात्र एक छोटा पुत्र जो हिमाचल में मजदूरी करता है, उसने शादी भी कर लिया है।
पत्नी से हुए विवाद की वजह से पुत्र ने भी मौत को लगा लिया था गले
एक माह पूर्व मृतका अपने पति के साथ हिमाचल से अपने घर आई थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में करके बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे पति, एक छोटा पुत्र एवं पुत्र वधु को छोड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेटे की मौत की खबर सुनते ही डिप्रेशन में चली गई थी। संजू देवी अपने परिवार के साथ हिमाचल में रहते थे लेकिन पुत्र चंदन कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था और पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी से नाराज होकर चंदन दास घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बेटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही वह डिप्रेशन में चली गई। वह हमेशा गुमसुम रहती थी और अपनी मौत के बारे में सोचते रहती थी।
Begusarai Locals
🎯भाकपा का हमला: बेलगाम और तानाशाह हो गई है डबल इंजन की सरकार
🎯कमलापति एक्सप्रेस से बरामद हुआ 23 बंडल गांजा
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,160