🎯जनता के ज्वलंत मुद्दों के सवाल पर साहेबपुरकमाल भाकपा अंचल परिषद ने किया धरना प्रदर्शन का आयोजन
🎯प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ रवि सिन्हा को सौंपा 27 सूत्री मांगपत्र
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: जनता के ज्वलंत सवालों के मुद्दे पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुरकमाल के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य सह अंचल प्रभारी कॉमरेड प्रताप नारायण सिंह ने सरकार को तानाशाह और बेलगाम बताते हुए मांग किया कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2023 में आरक्षण बढ़ोतरी को केन्द्र सरकार के सातवें अनुसूची में शामिल किया जाए। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने, बिहार सरकार के द्वारा तांती ततमा, पान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर उसे केन्द्र सरकार के द्वारा भी अनुमोदित करने की मांग उठाई। धरना को संबोधित करते हुए अंचल सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक मंच पर सीएम और पीएम की मौजूदगी में जब पीएम ने पटना विश्विद्यालय को दर्जा नहीं दे सकें तो वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे दे सकते हैं? उन्होंने बाढ़ के चपेट में आये किसानों को फसलों का मुआवजा देने, सुखाड़ क्षेत्र के किसानों को डीजल अनुदान देने, प्रखंड के सभी पंचायतों में बिजली आधारित सिंचाई की व्यवस्था करने, सनहा पश्चिम पंचायत अंतर्गत पावर ग्रीड हेतु चयनित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को प्रमुखता से रखा।
जोर शोर से उठा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा
पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने सनहा पश्चिम पंचायत अंतर्गत दो मंदिरों के जमीन को अतिक्रमणमुक्त सुनिश्चित करने, अंचल अर्यालय में अखिल दाखिल खारिज, जमीन मापी और परिमार्जन के नाम पर हो रहे लूट को अविलम्ब बंद कराने, अंचलाधिकारी सा० कमाल द्वारा सरकारी भूमि का संरक्षण अविलम्ब राज्य सरकार के नियमाकूल कराने, गैर मजरुमा केसरे हिन्द, विनोवा भावे, सिलिंग, मंदिर की जमीन, खास और आम की जमीन की सुरक्षा करते हुए भू-माफिया पर कारवाई करने सहित अन्य मांगों को जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सा० कमाल प्रखंड अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को सरकारी नियमानुकूल वासगीत पर्चा एवं बंदोबस्ती कार्य सुनिश्चित करने, बेगूसराय जिला को कमिश्नरी बनाने, बेगूसराय जिला में दिनकर विश्वविधालय की स्थापना करने, सा०कमाल रेलवे स्टेशन पर राजरानी, पटना ‘इंटरसिटी, सहरसा-पटना इत्यादि रेलों का ठहराव करने, जीविका दीदी को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए वेतनमान सुनिश्चित करने, सा० कमाल प्रखंड अंतर्गत सेविका, सहायिका, खिचड़ी बनाने वाले को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए वेतनमान निर्धारित किया करने, मनरेगा मजदूर की मजदूरी 500 रु० प्रति दिन सुनिश्चित करने और प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में जर्जर बिजली तार को अविलंब बदलने की मांग उठाई।
प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ रवि सिन्हा को सौंपा 27 सूत्री मांगपत्र
अन्य वक्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन के दौरान अपने विचार रखे। धरना के बाद भाकपा के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ रवि सिन्हा को 27 सूत्री मांगपत्र सौंपा। मौके पर पूर्व मुखिया ललिता कुमारी, सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी, अनवर आलम, मोहम्मद रिजाबुल हक, केदार महतो, प्रभाकर सिंह, गोपाल पोद्दार, रतन कुमार पासवान, गोपाल पटेल, राजेश कुमार सुमन, सौरभ सिंह, पुप्ष कुमार पासवान, अतिकुर रहमान, प्रभाकर सिंह, गणेश चौधरी, रामकुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯नर सुख-नारायण सुख: शिवभक्तों की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
🎯बेगूसराय में अब खुले में मांस बेचने पर होगी कार्रवाई
Author: समाचार विचार
Post Views: 794