-
समाचार विचार ने कल ही डीपीओ स्थापना की मनमानी पर उठाया था सवाल
-
खबर छपने के बाद आज बैक डेट में डीपीओ ने जारी कर दिया पत्र
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के प्रमुख न्यूज वेबसाइट समाचार विचार की खबर का तुरंत हुआ असर जिसके बाद अब बेगूसराय के नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे के साथ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। छठे चरण में नियुक्त नियोजित शिक्षकों के लिये सोमवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आई है। दरअसल नियोजित शिक्षकों के लिये ग्रेड पे के साथ वेतन देने एवं सेवा पुस्तिका संधारण के लिए डीपीओ स्थापना रविंद्र शाह की मनमानी के विरुद्ध समाचार विचार में प्रमुखता के साथ खबर प्रकशित की गई थी।लापरवाही: डीपीओ स्थापना की मनमानी से बढ़ गई है शिक्षकों की परेशानी खबर छपने के बाद डीपीओ स्थापना के द्वारा आनन फानन में बैक डेट में पत्र जारी किया गया। विदित हो कि विभागीय निर्देशानुसार नियोजित शिक्षकों को दो साल की सेवा तक ग्रेड पे के बिना वेतन मिलता है। दो साल की सेवा के बाद नियोजित शिक्षकों की सेवा संपुष्ट मानी जाती है। तब उन्हें ग्रेड पे साथ वेतन दिया जाता है। सुबे के कई जिलों में ग्रेड पे के साथ वेतन देने का पत्र जारी हो गया था, लेकिन डीपीओ बेगूसराय पत्र जारी करने में देर कर रहे थे।
🎯रंग लाया संघर्ष: लोहियानगर गुमटी पर ओवरब्रिज बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त
समाचार विचार ने कल ही डीपीओ स्थापना की मनमानी पर उठाया था सवाल
अंततः छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों के मुद्दे को समाचार विचार ने प्रमुखता से उठाया और खबर छपते ही इसका असर दिखा। जिसके लिए छठे चरण में बहाल जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों ने समाचार विचार की टीम को धन्यवाद दिया है। बताते चलें की डीपीओ स्थापना के बारे में इससे पहले भी फर्जी शिक्षकों को बचाने के मामले में भी खबर प्रकाशित किया गया था, जिन पर फर्जी शिक्षकों से रुपए लेकर बचाने का भी आरोप है। इस मामले में वरीय अधिकारियों के द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा जा चुका है।
🎯बेगूसराय में जब थानाध्यक्ष पर लगा था शिक्षक को गरियाने का आरोप
Author: समाचार विचार
Post Views: 6,648