-
बेगूसराय के शिक्षकों को बिना ग्रेड पे के मिलेगा मार्च माह का वेतन
-
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आग्रह के बावजूद कुंभकर्णी निंद्रा में हैं डीपीओ
समाचार विचार/बेगूसराय: शिक्षा विभाग में कुंडली जमाए बैठे कुछ पदाधिकारी की लापरवाही और मनमानी से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। जिले के छठे चरण में बहाल शिक्षकों के सेवा के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन शिक्षकों को अब तक ग्रेड पे का लाभ देने के लिये शिक्षा विभाग बेगूसराय क़े द्वारा पत्र जारी करने में देरी की जा रही है, जिससे छठे चरण में बहाल नियोजित शिक्षकों में नाराजगी है। बताते चलें कि राज्य के कई जिलों में ग्रेड पे के साथ वेतन देने एवं सेवा पुस्तिका संधारण से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में पत्र जारी हो चुका है, उन जिलों के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन ग्रेड पे के साथ मिलेगा लेकिन बेगूसराय जिले के डीपीओ स्थापना के कुंभकर्णी निद्रा में सोये होने की वजह से बेगूसराय जिले के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन बिना ग्रेड पे के साथ मिलेगा।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आग्रह के बावजूद कुंभकर्णी निंद्रा में हैं डीपीओ
सक्षमता परीक्षा में पास होने के बाद शिक्षकों का नियोजन ईकाई में बदलाव होगा। कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्हें दूसरा जिला भी आवंटित हुआ है। वैसे शिक्षकों को एरियर के रूप में अपना वेतन निकालने के लिए काफी फजीहतों का सामना करना पड़ेगा। बताते चलें कि बीते मार्च माह में उक्त विषय को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा भी स्थापना डीपीओ को ग्रेड पे एवं सेवा पुस्तिका संधारण करवाने को लेकर पत्र लिखा गया लेकिन स्थापना डीपीओ के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। डीपीओ की इस लापरवाही और उदासीनता से संबंधित शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है।
Begusarai Locals
🎯संस्कृति: अंग्रेजों के दमन के विरोध में बेगूसराय में हुई थी बुढ़वा मंगल होली की शुरुआत
🎯राज्य सरकार के रवैए से आहत हैं बिहार के शिक्षक
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,972