➡️बीहट नगर परिषद के जललपुर में 1992 से लगातार होता आ रहा है महोत्सव का आयोजन
➡️नवोदित गायिका स्वाति मिश्रा की गायकी के मुरीद हुए मौजूद लोग
समाचार विचार/बीहट/बेगूसराय: बीहट नगर परिषद के जललपुर स्थित मां शीतला मंदिर के प्रांगण में शीतला महोत्सव का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महोत्सव के दौरान मौजूद हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महोत्सव के संयोजक कन्हैया कुमार और प्रियम रंजन ने महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की मांग की तो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दे दिया जाएगा। डिप्टी सीएम की घोषणा का मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
बीहट नगर परिषद के जललपुर में 1992 से लगातार होता आ रहा है महोत्सव का आयोजन
विदित हो कि बीहट नगर परिषद के जललपुर में 1992 से लगातार महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। चैत मास के नवरात्रि के अवसर पर यहां लगने वाले मेला को देखने के लिए दूर दराज के लोग आते हैं। आयोजकों के द्वारा श्रद्धालुओं की हरसंभव सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा जाता है। प्रत्येक वर्ष यहां राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की कला का प्रदर्शन भी होता आ रहा है। बीती रात भी नवोदित गायिका स्वाति मिश्रा के गानों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। साथ ही बाबा भोले नाथ और मां काली की झांकी ने लोगों का खूब किया मनोरंजन किया।
महोत्सव के दौरान जिले के कई सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित
महोत्सव की शुरुआत डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, बिहार के चर्चित यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मंदिर के महंत महेश दास जी महाराज, गायिका स्वाति मिश्रा, पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव तांती, पान समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तांती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिले के कई सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें जयमंगला वाहिनी, दिनकर सेवा दल, ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर अभिनव भगत, यूट्यूबर नीतीश चौरसिया आदि शामिल थे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, डीएसपी सदर भास्कर रंजन, ग्रामीण बैंक रीजनल हेड कुंज बिहारी, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह, बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर, केशव शांडिल्य, संजय गौतम, अशोक सिंह, सुनील कुमार, प्रभाकर कुमार राय आदि मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯होने लगा मोहभंग: जनसुराज बेगूसराय में शुरू हो गया इस्तीफों का दौर
🎯एसिड अटैक मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 3,253