समारोह: लखनपुर पहुंचे झारखंड के पूर्व डीजीपी और बेगूसराय के पूर्व एसपी कमल नयन चौबे

🎯दिनकर की भूमि बेगूसराय को बताया अनुकरणीय और प्रेरक

🎯समाजसेवी स्व. कमलनाथ घोष के प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि 

समारोह
समाचार विचार/भगवानपुर/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के  प्रसिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर लखनपुर के परिसर में स्थित पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ट्रस्ट के चेयरमैन विमल घोष के ज्येष्ठ भ्राता स्व. कमलनाथ घोष की प्रथम पुण्यतिथि समारोह पूर्वक विमल घोष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम को झारखंड सरकार के स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासक मंजूनाथ बैजेन्तरी, आइएएस राजकुमार गुप्ता, गुरुद्वारा साहिब से आये जितेन्द्र जी ने भी संबोधित किया।
कमल नयन चौबे ने दिनकर की भूमि बेगूसराय को बताया अनुकरणीय और प्रेरक
मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी झारखंड सरकार कमल नयन चौबे ने स्व. कमलनाथ घोष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र का वर्णन किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि मैं 1997-99 में बेगूसराय जिला का आरक्षी अधीक्षक रह चुका हूं। बेगूसराय प्रवास के दौरान हमने देखा कि बेगूसराय के छात्र-छात्राओं में असीम प्रतिभा है और यहां के बच्चे प्रतिभावान होते हैं। यह राष्ट्रकवि दिनकर की धरती है, यहां के छात्र-छात्राओं में दिनकर जैसी प्रतिभा है जो अनुकरणीय और प्रेरक है। उन्होंने गांव और शहर में अंतर बताते हुए कहा कि गांव में आज भी लोगों के बीच आत्मीय प्रेम है, जो शहर में नहीं होता है। आगे उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लोग अचानक से चले जा रहे हैं इसलिए हर पल को लोगों को सिर्फ अपने लिए नहीं दूसरे के लिए भी जीना चाहिए।

समारोह के दौरान हुआ स्व. कमलनाथ घोष फाउंडेशन का लोकार्पण
उक्त अवसर पर स्व. कमलनाथ घोष फाउंडेशन का भी लोकार्पण किया गया, जो जनहित में कार्य करेगा तथा उक्त संस्था के माध्यम से गरीब मरीजों के लिए डायग्नोसिस सेंटर की स्थापना की जायेगी व छात्र छात्राएं परीक्षा की तैयारी इसके सहयोग से कर सकेंगे। उक्त अवसर पर पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंचायत में किये जा रहे समाजिक कार्यों का एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शन किया गया तथा उक्त ट्रस्ट द्वारा संचालित मुफ्त कम्प्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई आदि प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर चैयरमैन विमल घोष ने अपने भाई स्व. कमलनाथ घोष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाजसेवी कमलनाथ घोष का जीवन असहाय एवं गरीब बच्चों के उत्थान एवं शिक्षा के लिए समर्पित था। वे इसके लिए प्रयासरत रहे। उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके कार्यों को आगे ले जाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का प्रारंभ गायिका प्रिया राज व गायक अमर आनंद द्वारा गाए गणेश वंदना से हुआ। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, नरेश महतो, सुशील महतो, विनोद ठाकुर, नवनीत घोष, मनोज राय , सिकंदर पासवान, गंगा, विष्णु साह सहित सैंकड़ों ग्रामीण व घोष परिवार उपस्थित थे।

Begusarai Locals

🎯रंग लाई मुहिम: बच्चों की पाठशाला को मिला फीडिंग इंडिया के सीएसआर का सहारा

🎯बेगूसराय सड़क हादसे से उजड़ गया पांच परिवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail