🎯नगर विधायक कुंदन कुमार ने बच्चों के बीच नाश्ता परोस कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
🎯झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का अभियान जरूर लाएगा रंग
समाचार विचार/बेगूसराय: आखिरकार सामाजिक संस्था बच्चों की पाठशाला की अनवरत मेहनत की वजह से रंग लाई मुहिम। मंगलवार की सुबह बच्चों की पाठशाला में फिडिंग इंडिया के द्वारा कुपोषण मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता नगर विधायक कुंदन कुमार के द्वारा बच्चों के बीच नाश्ता परोस कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक ने फिडिंग इंडिया के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि फिंडिंग इंडिया देश के अलग अलग जगहों पर अपने कुपोषण मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कर सामाजिक स्तर पर मिशाल पेश कर रही है और बेगूसराय में भी झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के बच्चों के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत करना एक सराहनीय कदम है।
शारीरिक और मानसिक विकास के जरूरी है गुणवत्तापूर्ण आहार
कार्यक्रम के अतिथि सह व्यवसायी दिनेश टिवरीवाल ने कहा कि अब पाठशाला के बच्चों को पढ़ाई, खेल, कम्प्यूटर की शिक्षा के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण आहार मिलना बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम योगदान निभाएगा। पाठशाला के संरक्षक डॉ. राहुल कुमार ने फिंडिंग इंडिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से पाठशाला के बच्चे ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होंगे और इस अवसर का लाभ उठायेंगे।
सीएसआर के सहयोग से लाभान्वित होगी स्वयंसेवी संस्थाएं
युवा नेता सह समाजसेवी सौरभ सिप्पी ने कहा कि गत राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी भोजन की पूरी व्यवस्था फीडिंग इंडिया ने ही की थी। बच्चों की पाठशाला के माध्यम से सही मायने में इस अभियान का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो सर्वाधिक कुपोषण से ग्रस्त हैं ।पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर सीएसआर का सहयोग लगातार स्थानीय स्वयं सेवी संस्थान को मिलता रहे तो स्वयंसेवी संस्था जिले के विकास में और बेहतर योगदान कर पाएंगे।
इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का संचालन कर रहे माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति और फिडिंग इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोगों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग की वजह से पाठशाला आगे बढ़ रही है। इसी तरह आप लोग अपना सहयोग प्रदान करते रहें। इस अवसर पर रूपेश गौतम, मनीष भारद्वाज, प्रशांत कुमार, मृत्युंजय वत्स, भारत इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि पल्लव कुमार, रक्तवीर सुमित, प्रोजेक्ट छलांग से मृत्युंजय, कमल, शिक्षिका सोनी, रोविंस, कुमकुम, कीमती, खुशी, राकेश आदि भी उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯दी बधाई: बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को भेंट किया मां कात्यायनी का प्रतीक चिन्ह
🎯बेगूसराय में कार और ऑटो की भिड़ंत में हुई पांच यात्रियों की मौत
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,214