-
बछवाड़ा से साहेबपुरकमाल तक गंगा के कटाव से विस्थापित लोगों को आज तक नहीं मिला है बासगीत पर्चा
-
चालीस साल तक लालू और नीतीश के सत्तासीन रहने के बावजूद पिछड़ों और दलितों का नहीं हुआ है “अंत्योदय”
-
भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने सरकार पर लगाए सवालिया निशान
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक
समाचार विचार/बेगूसराय: भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बछवाड़ा के अरवा पंचायत में हुई अग्निकांड की हृदयविदारक घटना पर दुख एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि अरवा में जलकर मरे चारों बेगुनाहों की आत्मा चीख चीखकर कथित सामाजिक न्याय की सरकार से सवाल पूछ रही है। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा के अरवा पंचायत में चार लोगों की जलकर हुई दुखद मौत किसी शहादत से कम नहीं है। विदित हो कि नववर्ष 2024 की पहली रात बेगूसराय के एक दलित परिवार के लिए मनहूस रात बनकर आई।बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 08 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में नीरज पासवान (33), कविता देवी (25), लव (5) और कुश (3) सहित मां के गर्भ में पल रहे एक बच्चे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें मनहूस रात की पूरी खबर
👇
वर्ष 2024 की पहली रात जिंदा जलकर राख हो गए एक ही परिवार के चार लोग
बछवाड़ा से साहेबपुरकमाल तक गंगा के कटाव से विस्थापित लोगों को आज तक नहीं मिला है बासगीत पर्चा
भाजपा नेता अमरेंद्र अमर ने कहा कि यह महज हृदयविदारक घटना नहीं है बल्कि यह उन पिछड़े और वंचितों लोगों की आवाज बनकर सामने आया है, जो बछवाड़ा से लेकर साहेबपुरकमाल तक गंगा के कटाव की वजह से विस्थापित हैं और उन्हें 50 वर्षों से बिहार सरकार ने बासगीत पर्चा नहीं दिया है। यह सवाल बिहार के सामाजिक न्याय की सरकार से भी है जो लालू और नीतीश के रूप में पिछले 40 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं। मरने वाला परिवार रामकुमार पासवान का वह दलित परिवार है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है। उन्होंने घटनास्थल पर से ही मोबाइल के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घटना के बारे में जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार से उनकी बात कराई। जिलाधिकारी से टेलीफोन पर बात कर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत से ₹400000 राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता को से चार-चार लाख रुपया देने की मांग की। केंद्र सरकार की ओर से आपदा में चार लाख की सहायता दी जाती है। उन्होंने बिहार सरकार से मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को चार-चार लाख रुपया अलग से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्वलंत सवाल: सामाजिक न्याय की तथाकथित सरकार की विफलता है बछवाड़ा अग्निकांड
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के बछवाड़ा में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में मृतकों के परिजन को 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान दे दिया गया है।
राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 27 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,176