-
शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जलकर हुए राख
-
स्थानीय लोगों ने सरकार से की है परिजनों को मुआवजा देने की मांग
समाचार विचार/बछवाड़ा/बेगूसराय: बछवाड़ा के अरवा पंचायत में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की ज़िंदा जलने से मौत हो गई। इसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं। मर्माहत करने वाली इस घटना का दर्दनाक पहलू यह भी है कि महिला 2 महीने की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते घर को अपनी चपेट में ले लिया। पति-पत्नी दोनों बच्चों को बचाने की अथक कोशिश में घर से निकल कर बाहर भाग नहीं पाए। आग ने आसपास के 6 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। क्षण भर में श्मशान घाट में तब्दील होने वाले इस मनहूस घर में हुई हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई निःशब्द और शांत नजर आ रहा था।
शॉर्ट सर्किट को बताई जा रही है हादसे की मुख्य वजह
घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 08 की है। मृतकों में पति नीरज पासवान (33), पत्नी कविता देवी (25), दो बेटे लव (5) और कुश (3) शामिल हैं। गांव वालों ने बताया कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने खुद से आकर काबू पाने की कोशिश की। उस घर के भीतर एक ही परिवार के दो बच्चे और उनके माता-पिता कमरे में सो रहे थे। आग लगने के बाद वह बाहर नहीं निकल सके। नीरज पासवान ट्रैक्टर चालक था। बच्चे और पत्नी घर पर ही रहते थे। इस घटना में रामकुमार पासवान, शिव पासवान ,गौरी पासवान, राम शंकर पासवान एवं अजय पासवान का घर जलकर राख हो गया। स्थानीय मधुसूदन पासवान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से पूरा घर जलने लगा। मृतक महिला भी गर्भवती थी। कोई किसी को नहीं बचा सका। बच्चों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कोई निकल नहीं पाया। आग का कहर: क्षण भर में श्मशान घाट में तब्दील हो गया बछवाड़ा के अरवा पंचायत का यह मनहूस घर
स्थानीय लोगों ने सरकार से की है परिजनों को मुआवजा देने की मांग
स्थानीय लोगों ने बिहार सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार को तुरंत आर्थिक मदद देने की घोषणा करना चाहिए। मौके पर पहुंचे तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई थी। इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पति और पत्नी की शव की तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की है लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि सारा सामान जलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, पूर्व विधायक और भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने शव की स्थिति देखकर पंचनामा कराकर अंतिम संस्कार करने की मांग की है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग भी की गई है।
राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 27 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 5,935