📌अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में लड़की के माँ पिता को सौंपी गई वैवाहिक सामग्री
📌किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेवारी भी है बेटियों की शादी
समाचार विचार/बेगूसराय: बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेवारी भी है। अग्रवाल मंच ने जिम्मेवारी और जवाबदेही का निर्वहन करते हुए एक जरूरतमंद माँ की बेटी की शादी में दिये जाने वाले घरेलू सामान एवं भोज्य सामग्री उपलब्ध करवाया है। वैवाहिक सामग्री व भोज्य सामग्री उपलब्ध करवाने वालों का जरूरतमंद माँ ने खुशी के आंसुओं को अपनी आँखों में समेटे आभार प्रकट किया। अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी हेतु हरसंभव मदद किया गया।
अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में लडक़ी के माँ पिता को सौंपी गई वैवाहिक सामग्री
अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष गौरव मित्तल, सचिव अमन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद करना पूण्य का काम है। वास्तविक धर्म भी यही है कि हम समाज के वंचितों का सहारा बनें। जब अग्रवाल समाज को उक्त जरूरतमंद परिवार का पता चला तो पूरे समाज ने लड़की की शादी हेतु जरूरत का सामान इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया और काफी अच्छे संख्या में जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी में मदद करने का काम किया। अग्रवाल युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सदस्य रौनक अग्रवाल व मोहित अग्रवाल ने बताया कि लड़की को साड़ी, पायल, बिछिया, नाक का कील, आर्थिक राशि, बर्तन सेट, कुर्सी, लहँगा, श्रृंगार का सामान, सैंडल, आयरन, बेडशीट, पर्दा, चुनरी, पर्स, गला सेट, ट्रॉली, भोज्य सामग्री समेत काफी मात्रा में वैवाहिक सामग्री दिया गया, जो निश्चित रूप से बेटी की शादी में मददगार साबित होगी। समाज के संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने आगे भी ऐसे मदद में जरूरतमंद की मदद हेतु हाथ बंटाने की बात कही।
अग्रवाल महिला मंच ने सक्षम लोगों से किया आगे आने का आह्वान
वहीं अग्रवाल महिला मंच की नमिता अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल व शीतल अग्रवाल ने बताया कि बेटी की शादी में मदद करना काफी पुण्य का काम होता है। अन्य महिलाओं को भी ऐसे कार्य मे आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करना चाहिए, ताकि समाज में आपसी सद्भाव बनी रहे। मौके पर अमन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।
Trending News Today
📌काम को मिला इनाम: सरकार के भरोसेमंद आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को मिली बिहार के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी
📌दावेदारी की जंग: पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने गिरिराज सिंह को क्यों दी इतनी तरजीह?
📌इस लिंक को क्लिक कर देखें पीएम मोदी के कार्यक्रम की झलकियां
Author: समाचार विचार
Post Views: 351