➡️पैगाम-ए-अमन कमिटी की इफ्तार पार्टी में जुटे गणमान्यों ने जमकर की आयोजन की सराहना
➡️डीएम तुषार सिंगला ने रोजेदारों को दी पवित्र रमजान माह की मुबारकवाद

समाचार विचार/नंदकिशोर सिंह/बेगूसराय: शहर के पन्हास गार्डेन में शुक्रवार की शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन पैगाम-ए-अमन कमिटी के द्वारा किया गया। इफ्तार पार्टी के दौरान हिंदुओं की मौजूदगी में मुस्लिम रोजेदारों ने अपना रोजा खोला। इफ्तार पार्टी में मौजूद दोनों समुदाय के लोग इस आयोजन को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मान रहे थे। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोगों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रोजेदारों ने अमन चैन की दुआ खुदा से मांग कर रोजा खोला। इफ्तार पार्टी के बाद हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर पवित्र माह रमजान की मुबारक वाद दी। कमिटी के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार और अध्यक्ष मो० अहसन ने कहा कि आज रोजा का 20 वां दिन पूरा हो गया है। रमजान मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खास महीना माना जाता है। इस पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखने के साथ पांचो वक्त की नवाज के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं। यह माह हमें एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने की नसीहत देता है। आज की इफ्तार पार्टी हिंदू मुस्लिम एकता की जीवंत प्रतीक साबित हुई है।














