गंगा जमुनी तहजीब: पन्हास गार्डन में फैली सद्भावना की खुशबू ने दिया एकता का संदेश

पन्हास गार्डन
➡️पैगाम-ए-अमन कमिटी की इफ्तार पार्टी में जुटे गणमान्यों ने जमकर की आयोजन की सराहना
➡️डीएम तुषार सिंगला ने रोजेदारों को दी पवित्र रमजान माह की मुबारकवाद
समाचार विचार/नंदकिशोर सिंह/बेगूसराय: शहर के पन्हास गार्डेन में शुक्रवार की शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन पैगाम-ए-अमन कमिटी के द्वारा किया गया। इफ्तार पार्टी के दौरान हिंदुओं की मौजूदगी में मुस्लिम रोजेदारों ने अपना रोजा खोला। इफ्तार पार्टी में मौजूद दोनों समुदाय के लोग इस आयोजन को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मान रहे थे। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोगों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रोजेदारों ने अमन चैन की दुआ खुदा से मांग कर रोजा खोला। इफ्तार पार्टी के बाद हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर पवित्र माह रमजान की मुबारक वाद दी। कमिटी के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार और अध्यक्ष मो० अहसन ने कहा कि आज रोजा का 20 वां दिन पूरा हो गया है। रमजान मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खास महीना माना जाता है। इस पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखने के साथ पांचो वक्त की नवाज के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं। यह माह हमें एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने की नसीहत देता है। आज की इफ्तार पार्टी हिंदू मुस्लिम एकता की जीवंत प्रतीक साबित हुई है।

पन्हास गार्डन

डीएम तुषार सिंगला ने रोजेदारों को दी पवित्र रमजान माह की मुबारकवाद
पन्हास गार्डन इफ्तार पार्टी के दौरान मौजूद बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने रोजेदारों को पवित्र रमजान माह की मुबारकवाद देते हुए इस आयोजन को सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए महत्वपूर्ण और सार्थक कदम बताया। बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा कि रमजान के दिनों में रोजा रखने वाले लोग समाज की तरक्की और देश हित के लिए खुदा से मन्नत करते हैं। पाक महीने में रोजा रखने वाले समुदाय के लोग अपने रिश्तेदारों व परिवारजनों से मिलने घर पहुंचते हैं। इसके बाद ईद के रूप में यह त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, डीएम के ओएसडी किशन कुमार के अलावे मेयर पिंकी देवी, बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण, पैगाम अमन कमिटी के संरक्षक डॉ0 नलिनी रंजन सिंह, डॉ0 संजय कुमार, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, समाजसेवी चितरंजन सिंह, अध्यक्ष मो०  अहसन, संरक्षक नसीम अहमद, अधिवक्ता मंसूर आलम, डॉ. राहुल कुमार, महिला संयोजक डॉक्टर बुशरा नासिर, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता रवीश कुमार, निवर्तमान सचिव डॉक्टर रंजन चौधरी, अरुण कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष मो0 इमरान के अलावे पूर्व मेयर संजय कुमार, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो0 अशोक कुमार सिंह अमर, प्रो0 विशाल कुमार, समाजसेवी विश्व रंजन सिंह उर्फ राजू, अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू, राकेश सिह, कमर अंसारी, शिक्षक नेता अमरेंद्र सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, जेडीयू नेता अमर कुमार के अलावे कई अन्य समाजसेवी, जन प्रतिनिधि व पत्रकार भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। कमिटी के वर्तमान सचिव डॉक्टर अमित गौरव  मेज़बानी कर रहे थे।

Begusarai Locals

🎯आतंक: परबत्ता विधायक से त्रस्त पूर्व सैनिक सह पत्रकार ने किया जल समाधि लेने का ऐलान

🎯खूब गरजे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार: बेलगाम अपराध और भ्रष्टाचार का पर्याय था लालू का जंगलराज

🎯ये जरूरी था: साहेबपुरकमाल स्थित हीराटोल जीरोमाईल के समीप होगा अंडर पास का निर्माण

🎯स्मैक विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला मंझौल

🎯केंद्रीय मंत्री के मामा को गोली मारने वाला बदमाश असलहों के साथ हुआ गिरफ्तार

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail