-
जिला पत्रकार संघ के बैनर तले सैकड़ों से अधिक असहाय लोगों के बीच किया गया कम्बल वितरण
-
जिलाध्यक्ष ने समाज के सक्षम लोगों से की निःसहाय लोगों के मदद की अपील
समाचार विचार/बेगूसराय: समाज के सभी वर्गों के लोगों की समस्याओं और वेदनाओं को स्वर देने वाले पत्रकार भले ही खुद अभावग्रस्त जीवन जीने को विवश हैं लेकिन वे भी असहाय और निरुपाय लोगों की पीड़ा और वेदना से स्पंदित होते हैं। वंचितों की समस्याओं को रोज करीब से महसूस करने वाले बेगूसराय के पत्रकारों ने असहाय और निरुपाय निर्धनों के बीच कंबल का वितरण कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। जिला पत्रकार संघ के बैनर तले संपन्न हुए कंबल वितरण समारोह के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शालिग्राम सिंह ने समाज के सक्षम लोगों से दीन हीन और जरूरतमंद व्यक्तियों की यथासंभव सहयोग करने की अपील की है।
-
शेष खबर नीचे है
जिला पत्रकार संघ के बैनर तले सैकड़ों से अधिक असहाय लोगों के बीच किया गया कम्बल वितरण
जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के बैनर तले रविवार को नागदह गांव में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब ढाई सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शालिग्राम सिंह ने कहा कि पत्रकारों का कर्म एवं कर्तव्य समाज से शुरू होकर सामाजिक सरोकार से जुड़े समस्याओं की भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध है। समाज के सभी वर्गों के सुख-दुख एवं समस्याओं में पत्रकार कलम के माध्यम से लोगों की आवाज बनकर खड़ा होते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि हम वंचित वर्गों की समस्याओं के सहभागी हैं इसलिए हमारी यह भी जिम्मेवारी बनती है कि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भी प्रयास करें। उनकी अपेक्षाएं सिर्फ समाचार के प्रकाशन और प्रसारण तक ही सीमित नहीं है बल्कि संवेदनाओं से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कंबल वितरण समारोह में शामिल सभी पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया।
ये देखिए: हम पत्रकारों ने भी महसूस की जरूरतमंदों की पीड़ा और बने दुख के सहभागी
-
शेष खबर नीचे है
इन पत्रकारों की मौजूदगी में हुआ कंबल वितरण समारोह का आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार गोपाल कुमार ने कहा कि इस तरह के सराहनीय कार्य से पत्रकार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर चलाने की अपील करते हुए कहा कि समाज के वंचित लोगों को आपके सहयोग की जरूरत है। हम समाज के लोगों से यह अपील करना चाहते हैं कि आप भी अपने स्तर से आस पास के जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता और सहयोग करने में कोताही नहीं बरतें। कंबल वितरण समारोह के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने जिला पत्रकार संघ के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। इस अवसर पर पत्रकार सुधांशु पाठक, पवन बंधु सिन्हा, धनंजय झा, जितेंद्र चौधरी, केशव भारद्वाज, अजय शास्त्री, जीवेश तरुण, रविशंकर, राणा कुमार, संजय कुमार, कुमार सानू, अंशु कुमार, राजीव झा, कर्ण कुमार सिंह, कमल किशोर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 23 को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,159