Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्रद्धांजलि: सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह के निधन से आहत हैं साहेबपुरकमाल के लोग

🌀सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह के निधन से फैली शोक की लहर

🌀इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय ने सत्येंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

श्रद्धांजलि
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल: प्रखंड क्षेत्र के परोरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन की सूचना फैलते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, कर्मठ और समर्पित नेतृत्वकर्ता के साथ जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता थे। इंडिया गठबंधन के बेगूसराय लोकसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के द्वारा गुरुवार को पंचवीर बाजार स्थित रामधुनी चौक पर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दिवंगत सत्येंद्र बाबू एक कुशल संगठनकर्ता थे, जिनके निधन से साहेबपुरकमाल ने एक नेतृत्वकर्ता को खो दिया है। उन्होंने सत्येंद्र सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके परिजनों को ढाढस बंधाया।

सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रेरक था सत्येंद्र बाबू का व्यक्तित्व
भाकपा के अंचल सचिव मनोज कुमार ने कहा कि वैचारिक मत भिन्नताओं के बावजूद दिवंगत सत्येंद्र बाबू हमलोगों के लिए मार्गदर्शक रहे। संगठन के प्रति उनका समर्पण भाव और मानवतावादी सोच से उनसे संबद्ध सभी लोग प्रेरित होते रहे। उन्होंने दिवंगत सत्येंद्र बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज को सदैव उनकी कमी खलती रहेगी। मौके पर भाकपा के राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, मोहनपुर खगड़िया के पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, जिप सदस्य राम प्रकाश पासवान, पंसस पुष्प कुमार पासवान, पंसस सौरभ कुमार सिंह, सुमित झा उर्फ राजा बाबू, पूर्व मुखिया बबलू झा, पूर्व पंसस रामप्रवेश महतो, चुनचुन चौरसिया, मोहम्मद जावेद आलम, अनवर आलम, मोहम्मद नौशाद, तारा महतो, सेठो महतो, रतन पासवान, राजेश कुमार, सूरज महतो, कृष्ण कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि

Begusarai Locals

🎯मनमानी: केके पाठक के राज में भी वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं बखरी बीईओ

🎯काली कमाई से हो रही है जग हंसाई: बेगूसराय में दागदार रहा है सफेदपोश डॉक्टरों का इतिहास

🎯बेगूसराय में अगले दो दिनों तक हैं बारिश के आसार

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail