Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधि व्यवस्था संधारण हेतु: बेगूसराय के सात ओपी होंगे स्थाई थाना के रूप में उत्क्रमित

  • रतनपुर, परिहारा, सिंघौल, छौड़ाही, रिफाइनरी, लोहियानगर और लाखो ओपी को मिलेगा थाना का दर्जा

  • बिहार सरकार ने थाना के रूप में उत्क्रमित करने की दी स्वीकृति

विधि व्यवस्था संधारण हेतु
समाचार विचार/पटना/बेगूसराय: बिहार सरकार ने आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने, विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा हेतु राज्य के विभिन्न जिलों में अधिसूचित / गैर अधिसूचित किन्तु बेगूसराय जिले में कार्यरत सात ओ०पी० को थाना के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में अधिसूचित / गैर अधिसूचित ओ०पी० कार्यरत हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से ओ०पी० एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते हैं। सभी ओ०पी० अपने पैतृक थाना के अन्तर्गत कार्य करते हैं, जिसके कारण ओ०पी० स्थायी एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ होते हैं।
रतनपुर, परिहारा, सिंघौल, छोड़ाही, रिफाइनरी, लोहियानगर और लाखो ओपी को मिलेगा थाना का दर्जा
सरकार के इस निर्णय के बाद रतनपुर, परिहार, सिंघौल, छौड़ाही, रिफाइनरी, लोहियानगर और लाखो को थाना का दर्जा प्राप्त हो जाएगा।  गौरतलब हो कि ओ०पी० की प्राथमिकी उनके पैतृक थाना में दर्ज होती है। ओ०पी० क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाना से दूरी होने के कारण उस क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुँचने में काफी समय लग जाता है, जिससे अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिसूचित / गैर अधिसूचित किन्तु कार्यरत ओ०पी० को स्थायी एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने हेतु थाना के रूप में उत्क्रमित किया जा रहा है।

Begusarai Local News

विधि व्यवस्था संधारण हेतु: बेगूसराय के सात ओपी होंगे स्थाई थाना के रूप में उत्क्रमित

बेगूसराय के इस पंचायत के योजनाओं की होगी उच्च स्तरीय जांच
बेगूसराय की अन्य खबरों के लिए समाचार विचार के नोटिफिकेशन को ऑन कर लें

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail