-
दो चरणों की सर्जरी के बाद मरीज के परिजनों ने डॉ. प्रवीण कुमार की टीम को दिया धन्यवाद
-
अत्यंत गंभीर हालत में परिजनों ने मरीज को विष्णु ट्रॉमा सेंटर में किया था एडमिट
समाचार विचार/बेगूसराय: चिकित्सकों की टीम को मिली कामयाबी से ने केवल मरीज के परिजन बल्कि प्रबंधन भी उत्साहित हैं। शहर के सुभाष चौक स्थित विष्णु ट्रामा सेंटर में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने एक बार फिर एक गंभीर मरीज का सफल इलाज कर उसे जीवनदान दिया है। विदित हो कि न केवल बेगूसराय बल्कि समीपवर्ती अन्य जिलों के मरीजों के लिए विष्णु ट्रॉमा सेंटर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपने स्थापना काल से ही सहृदयी चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार ने कभी भी आर्थिक रूप से गरीब और असहाय मरीजों को लाचार महसूस नहीं होने दिया है। यही वजह है कि मरीज उन्हें भगवान का दूसरा रूप मानते हैं और उनके इलाज में आर्थिक बाधा उत्पन्न नहीं होती है।
दो चरणों की सर्जरी के बाद मरीज के परिजनों ने डॉ. प्रवीण कुमार की टीम को दिया धन्यवाद
विष्णु ट्रॉमा सेंटर के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि एक 53 वर्षीय पुरुष को सिर की चोट के साथ निचले अंग में भीषण और गंभीर चोट लगी थी। मरीज के परिजनों ने उसे विष्णु ट्रामा सेंटर बेगूसराय लाया, जहां एक्सरे में आरटी के विस्थापित फ्रैक्चर का पता चला। फीमर शाफ्ट और बाएं टिबिया का विस्थापित फ्रैक्चर वाकई अत्यंत कष्टकारी और चिकित्सकीय दृष्टिकोण से जटिल था। एनसीसीटी ब्रेन एसओ मस्तिष्क में बाएं ललाट क्षेत्र में छोटा सबड्यूरल हेमेटोमा को डायग्नोस करने के बाद चिकित्सकों की टीम ने पाया कि मरीज में खून की भी कमी थी। उसे कई बार खून चढ़ाया गया। मरीज को स्थिर करने के बाद दो फ्रैक्चर के लिए दो चरणों में सर्जरी की गई। पहली सर्जरी आरटी फीमर फ्रैक्चर के लिए थी, इंटरलॉक के साथ टाइटेनियम फीमर इंट्रामेडुलरी नेल के साथ क्लोज रिडक्शन किया गया था। 8वें पीओडी पर टांके हटा दिए गए, टांके की लाइन पूरी तरह सूखी और स्वस्थ थी। बाएं टिबिया फ्रैक्चर के लिए दूसरे चरण की सर्जरी 24 अप्रैल को की गई थी। सर्जरी को आरटी टिबिया इंटरलॉक टाइटेनियम टिबिया इंट्रामेडुलरी नेल के साथ किया गया था। अब परिजन सर्जरी से काफी संतुष्ट हैं और उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर प्रवीण कुमार और अस्पताल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Begusarai Locals
🎯स्टार्टअप: सिस्टेमाइजर ऐप से हो जाएगी आपके जिंदगी की राह आसान
🎯सिस्टमाइजर ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,072