Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खेल-खिलाड़ी: तेघड़ा डीएसपी ने शुरू की “ओपन फायर” तो रोमांचित हुए दर्शक

  • जिला प्रभारी

खेल-खिलाड़ी: तेघड़ा डीएसपी ने शुरू की “ओपन फायर” तो रोमांचित हुए दर्शक

  • धुंआधार 73 रन बनाने के एवज में मैन ऑफ द मैच से हुए सम्मानित

  • तेघड़ा में प्रशासन एकादश ने पब्लिक एकादश को दी करारी शिकस्त

खेल-खिलाड़ी
समाचार विचार/अशोक कुमार ठाकुर/तेघड़ा/बेगूसराय: ओपन फायर का सामान्य अर्थ पुलिसकर्मी के द्वारा अंधाधुंध गोली बरसाने के संदर्भ में प्रयुक्त होता है लेकिन तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने अपने बल्ले से जब गेंदों पर प्रहार करना शुरू कर दिया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। उन्होंने क्रिकेट कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली। प्रखंड मुख्यालय के मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के द्वारा 10 मार्च से आयोजित होने वाले टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर शनिवार को खेल मैदान में प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने मैच जीत ली। पब्लिक एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। पब्लिक एकादश टीम के तरफ से कन्हैया कुमार ने 51 रन बनाए। वहीं जवाब में प्रशासन एकादश की टीम ने 11.4 गेंद में एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। तेघड़ा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने 73 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

खेल-खिलाड़ी

ऐसे आयोजन से पुलिस और पब्लिक का बनता है प्रगाढ़ संबंध
क्रिकेट मैच का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद, तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, समिति के अध्यक्ष कन्हैया कुमार भारद्वाज एवं उपाध्यक्ष बैजनाथ महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन और पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए लोगों से रिश्ता बनाए रखना जरूरी होता है। लोगों के सामंजस्य के बगैर क्षेत्र में अमन शांति नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि खेल के द्वारा सौहार्द एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलता है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि खेल को बढ़ावा देना, समाज में अमन और शांति कायम रखने के साथ ही अपराध मुक्त समाज बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस पहल से पुलिस-पब्लिक के सद्भावना का इजाफा होगा। जिससे समाज में आपसी सद्भावना की जागरूकता पैदा होगी। लोग एक दूसरे को समझेंगे। जिससे अपराध में भी कमी आएगी। खेल से जब आपसी सद्भावना पैदा होगी तो अमूमन अपराध थमेगा। इस अवसर पर खेल मैदान के चारों ओर क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगा रहा। इस खेल प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। अंपायर की भूमिका में बैजनाथ महाराज मौके पर कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया कुमार भारद्वाज, नरेश पोद्दार,कप्तान अनुराग गौतम, वार्ड पार्षद अमन कुमार उर्फ राजा, उप कप्तान रोशन कुमार, विक्रम कुमार, टीम मैनेजर श्याम प्रसाद राय, इलू सहित तमाम स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजूद थे।
🎯इनसे मिलिए: आरएसएस के विनोद कुमार के नेतृत्व में ही गिरिराज सिंह की हुई फजीहत
🎯सुनिए विनोद कुमार की जुबानी,गिरिराज सिंह के विरोध की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail