-
डंडारी प्रखंड के पुनर्वास मैदान तेतरी में हो रहा है मोo शमी अख्तर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
-
जीडी कॉलेज के दीपू को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
समाचार विचार/ डंडारी/बेगूसराय: प्रखंड के पुनर्वास मैदान तेतरी में खेल-खिलाड़ी की भावना को सुदृढ़ करने के क्रम में मोo शमी अख्तर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट तेतरी प्रीमियर लीग 10 का आज चौथा क्वार्टर फाइनल मैच वीरपुर बनाम जीडी कॉलेज बेगूसराय टीम के बीच खेला गया। जीडी कॉलेज के कप्तान नन्हें ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कॉलेज की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरपुर की टीम ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। इस प्रकार जीडी कॉलेज बेगूसराय ने 78 रन से मैच को अपने पाले में कर लिया।
जीडी कॉलेज के दीपू को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
मैन ऑफ द मैच का खिताब जीडी कॉलेज के खिलाड़ी दीपू को लोजपा रामविलास के आईटी सेल जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा के द्वारा दिया गया। दीपू ने 25 गेंद पर 57 रन की शानदार पारी खेली और 1 विकेट भी झटके। अम्पायर की भूमिका में फंटूस, नीतीश और राहुल थे। स्करोर विनोद शर्मा और कॉमेंटेटर की भूमिका में साहेब शर्मा, मुकेश शर्मा, अमित सिन्हा, सेंटू थे। मौके पर टीपीएल अध्यक्ष रूपक शर्मा, भवेश, मिथुन कुमार, सेंटू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रंजन कुमार आदि की मौजूदगी में हजारों दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया। सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली टीम में क्रमशः डंडारी, शांति निकेतन बलिया, स्टार 11 खगड़िया और जीडी कॉलेज बेगूसराय शामिल है।
खबरें राजनीति की
https://www.facebook.com/share/p/xKKMEjKhsa2pasR2/?mibextid=2JQ9oc
खबरें विकास के प्रयास की
Author: समाचार विचार
Post Views: 202