-
विधायक कुंदन कुमार ने वीरपुर-मोहनपुर सड़क का आज किया विधिवत उद्घाटन
-
3 करोड़ 32 लाख की लागत से हुए जीर्णोद्धार के बाद सुलभ होगी आवागमन की सुविधा
समाचार विचार/बेगूसराय: बहुतेरे जनप्रतिनिधियों ने वीरपुर मोहनपुर सड़क के जीर्णोद्धार का आश्वासन देने के अलावा ग्रामीणों को न तो खुशी दी और कभी निष्ठा पूर्वक कार्य भी नहीं किया, नहीं तो यह सड़क कब का बन गया होता। इस सड़क के जीर्ण शीर्ण होने की वजह से खेतों तक ट्रेक्टर पहुंचने में, चारा लाने में एवं वीरपुर के लोगों को मोहनपुर और मोहनपुर के लोगो को वीरपुर आने में लंबे रास्ते का सहारा लेना पड़ता था। विधायक कुंदन जी का हम सभी ग्रामवासी धन्यवाद देते हैं। जो काम आज तक किसी ने नहीं किया, विधायक कुंदन जी ने निष्ठापूर्वक उस कार्य को संपन्न किया है। उक्त बातें स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 3 दशक से उपेक्षित वीरपुर-मोहनपुर सड़क के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा उद्घाटन के उपरांत कही। ग्रामीणों ने कहा कि आज हम लोग अपनी दीर्घकालीक मांग के पूरा होने पर हर्षित हैं।
3 करोड़ 32 लाख की लागत से हुए जीर्णोद्धार के बाद सुलभ होगी आवागमन की सुविधा
विदित हो कि आज बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के द्वारा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर को मोहनपुर से जोड़ने वाली वीरपुर- मोहनपुर सड़क का उद्घाटन किया गया। लगभग 3 करोड़ 32 लाख की राशि स्वीकृत कर उक्त वीरपुर मोहनपुर सड़क का जीर्णोद्धार विधायक कुंदन कुमार के द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि यह सड़क तीन दशक से उपेक्षित एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में रहा है। जब भी वीरपुर व मोहनपुर के आम आवाम के बीच मैं होता था। उनकी मुझसे यही अपेक्षा थी कि इस सड़क का किसी भी सूरत में कायाकल्प हो जाए। आज इस सड़क के जीर्णोद्धार से अवश्य ही आम अवाम का सपना पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुदृढ़ता और मजबूती पर निर्भर करता है। जनता के जताए विश्वास को मजबूत करते हुए मेरा हर संभव प्रयास है कि क्षेत्र के विकास में यथोचित प्रयास कर विकासशील बेगूसराय को सशक्त बनाऊं।
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में मोहनपुर चौक से उदय सिंह घर तक पीसीसी सड़क का भी हुआ उद्घाटन
वहीं विधायक कुंदन कुमार ने मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर चौक से उदय सिंह घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन 14 लाख 95 हजार की राशि से किया। इन सड़कों के निर्माण से अवश्य ही आम जनों का आवागमन सुलभ होगा और उनके समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के दिखाए विश्वास और आशीर्वाद से मैं क्षेत्रवासियों के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मौके पर बेगूसराय भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती, नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम, मंडल अध्यक्ष शशि भूषण राय, मधुसूदन जी, गोपाल जी, संजीव जी, जिला परिषद सदस्य दीपा कुमारी, अविनाश जी, प्रमोद जी, मुकेश जी, राम बरन जी, मुकुंद जी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
खबरें खेल की
https://www.facebook.com/share/p/7mfRc5Q5tkjsyHK7/?mibextid=Nif5oz
खबरें राजनीति की
https://www.facebook.com/share/p/7mfRc5Q5tkjsyHK7/?mibextid=Nif5oz
खबरें अपराध की
Author: समाचार विचार
Post Views: 509