-
माफी मांगने वाले माफी वीर को भाजपा में शामिल होने पर नहीं पड़ेगा भाकपा की सेहत पर कोई असर
-
देश की जनता समझ रही है भाजपा के चेहरे, चाल और चरित्र की असलियत
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की साहेबपुरकमाल अंचल परिषद ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के उस बयान की तीव्र भर्त्सना की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पंचवीर पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर सुमन के भाजपा में शामिल होने से केरल के मुख्यमंत्री का किला ढह जाएगा। अंचल परिषद के सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को कमरतोड़ महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद बीज, कीटनाशक दवाई, आटा, चावल, तेल, मसाला, किताब, कॉपी, कलम और कफन का दाम घटाने में अपना ऊर्जा व्यय करना चाहिए लेकिन उनकी पार्टी इन मूलभूत मुद्दों पर धर्म का आवरण चढ़ाकर देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। देश के शिक्षित बेरोजगार और नौजवान शिक्षा आधारित रोजगार और नौकरी के लिए भटक रहे हैं और भाजपा चुनावी मौसम में जनता को भटकाकर अपना हित साधने की कोशिश कर रही है। अंचल सचिव मनोज कुमार ने कहा कि बनारस यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की जरूरत थी लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख कार्यकर्ता थे इसलिए इस लोकतंत्र में उसके सारे गुनाह माफ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचारियों, दुष्कर्मियों, कुकर्मियों और असामाजिक लोगों की फौज बन गई है। सांसद महोदय को पहले अपनी पार्टी की सफाई करना चाहिए क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी का असली चाल, चेहरा और चरित्र जनता के सामने आ गया है।
निकाली भड़ास: साहेबपुरकमाल भाकपा अंचल परिषद ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पर बोला हमला
2021 में ही नंदकिशोर सुमन को पार्टी ने सर्वसम्मति से कर दिया था निष्कासित
अंचल सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुर कमाल के द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2021 को पंचवीर निवासी नंदकिशोर प्रसाद सुमन को पार्टी गतिविधियों के विरुद्ध पार्टी से निष्कासन का सर्वसम्मत निर्णय से जिला पार्टी को अवगत करा दिया गया था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद बेगूसराय में अंचल परिषद के लिए गए निर्णय के आलोक में पार्टी से निष्कासित करने का सर्वसम्मत निर्णय जिला पार्टी ने लिया। फरवरी 2023 को नंदकिशोर प्रसाद सुमन ने जिला मंत्री कॉ. अवधेश कुमार राय से माफी नामा पत्र लिखते हुए माफी भी मांगी थी। जिला मंत्री के द्वारा 16 फरवरी 2023 को अंचल मंत्री मनोज कुमार से निर्णय लेने की अनुशंसा उक्त पत्र में किया गया था। पुनः पूर्व के निर्णय के आलोक में ही पुनः निर्णय लिया गया कि नंदकिशोर सुमन का निष्कासन बरकरार रहेगा।
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,742