Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बोले राकेश सिन्हा: रामजीवन बाबू के समक्ष कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत्त पर चर्चा करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है

  • पूर्व सांसद रामजीवन सिंह के मंझौल स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
  • कर्पूरी ठाकुर अमर रहे और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल
बोले राकेश सिन्हा
समाचार विचार/मंझौल/बेगूसराय: बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के सौवें जयंती पर भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के उपलक्ष्य में पूर्व सांसद रामजीवन प्रसाद सिंह के मंझौल स्थित आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम जननायक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। उसके लिए हम लोग तहे दिल से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। हमारे साथ उनके कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले राम जीवन बाबू जैसे बेदाग छवि और लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता हैं। प्रो. सिन्हा ने कहा कि श्री ठाकुर एक आदर्शवादी विचार के नेता थे। वे राजनीति में जात-पात और  भेदभाव की संकीर्णता से परे रहे। आज के वर्तमान दौर में उनके जैसा नेता बनना बहुत ही कठिन काम है। उन्होंने कहा कि रामजीवन बाबू जैसे महान नेता के सामने कर्पूरी ठाकुर की बातों को बताना मेरे लिए सूर्य को दीपक दिखाने के समान होगा।
  • परिवारवाद के घोर विरोधी थे जननायक कर्पूरी ठाकुर
पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को अपने और श्री ठाकुर के राजनीतिक जीवन संबंधों के कई अहम पहलूओं पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करता हूं। कर्पूरी ठाकुर हमेशा परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ रहे हैं। वह कभी भी परिवारवाद को बढ़ावा देने पर बल नहीं देते थे। मैं एक बार उनके पुत्र को टिकट देने का जब चर्चा किया था तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप उसे खड़ा करने का सोच रहे हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। मैं कभी भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दूंगा। पहले बेहतर विचार के लोग राजनीति में आते थे और समाज को सही दिशा में ले जाने का काम करते थे। लेकिन अब बुरे लोग राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर जनहित की जगह स्वहित को साधने में लग गए हैं, जिसका दुष्परिणाम समाज को भोगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वीभत्स दौर में भी कुछ जनप्रिय नेतृत्वकर्ता हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करना समय की मांग है। बोले राकेश सिन्हा: रामजीवन बाबू के समक्ष कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत्त पर चर्चा करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है
  • कर्पूरी ठाकुर अमर रहे और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल
सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और राम जीवन बाबू जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, बलराम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, मंझौल पंचायत एक के मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, प्रोफेसर राजीव नयन, अमित कुमार उर्फ गप्पू के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।

राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 27 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव

चिंता लाजिमी है: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail