-
काले झंडे के साथ आक्रोशित युवकों के नारेबाजी की सूचना पर दुम दबा कर भागे एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह
-
आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सैंकड़ों युवाओं ने खोली सांसद के कार्यकाल की पोल
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह का आक्रोशित लोगों के द्वारा लगातार विरोध जारी है। बीती रात बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के बछवाड़ा के नारेपुर दियारा इलाके में गिरिराज सिंह की भारी फजीहत हुई। सैंकड़ों की संख्या में काले झंडे के साथ स्थानीय युवाओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित युवाओं के द्वारा जमकर की जा रही नारेबाजी की सूचना मिलते ही उन्होंने रास्ता बदलकर निकलने में ही अपनी भलाई समझी। रविवार की देर रात काले झंडे के साथ नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में युवाओं के द्वारा गिरिराज सिंह को खूब खरी खोटी सुनाते हुए देखा जा सकता है।
काले झंडे के साथ आक्रोशित युवकों के नारेबाजी की सूचना पर दुम दबा कर भागे एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह
दरअसल रविवार को एनडीए सांसद गिरिराज सिंह आशीर्वाद यात्रा के तहत बछवाड़ा में क्षेत्र भ्रमण पर थे। उनके आगमन की सूचना पर नारेपुर दियारा के सैंकड़ों युवक गांव की सीमा पर काले झंडे के साथ मुस्तैदी से खड़े थे। लेकिन गिरिराज सिंह को इसकी भनक लग गई और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। युवाओं का कहना था कि वे एनडीए प्रत्याशी को गांव की सीमा पर ही रोककर उनसे पिछले पांच सालों के काम काज का हिसाब लेना चाह रहे थे। आक्रोशित युवाओं ने कहा कि बछवाड़ा से उन्हें पिछली बार नब्बे हजार मत दिया गया था लेकिन वे क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरे हैं। एक सांसद के रूप में उनका कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है। वे मोदी मैजिक के नाम पर इस बार भी चुनाव जीतना चाह रहे हैं लेकिन अब मतदाता जागरूक हो चुके हैं। आप नीचे की वीडियो में बीती रात आक्रोशित युवाओं के द्वारा किए गए प्रतिरोध और विरोध को देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
Begusarai Locals
🎯ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: मासूमों से गिरिराज की गद्दारी, अबकी चुनाव में पड़ेगा भारी
🎯रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से मचा कोहराम
Advertisement video
Dream Homes In Begusarai

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,662