🎯डीएम, बीडीओ, सीओ और एसएचओ को त्राहिमाम संदेश भेजकर की जांच की मांग
🎯टावर लगाने के बाद एक ही वार्ड के छह लोग हुए लकवाग्रस्त

समाचार विचार/वीरपुर/बेगूसराय: भले ही तकनीक के अंतहीन फायदे हों, लेकिन उसके नुकसान से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर फाइव जी टावर के विकिरण से संबंधित दौड़ रही खबरों के बीच बेगूसराय के वीरपुर से जो खबर प्रकाश में आया है, वह वाकई हैरान करने वाला है। यहां फाइव जी टावर के लगने के बाद एक ही मोहल्ले के छह लोगों के लकवाग्रस्त होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 13 केलावाडी में लगाए गए फाइव जी टावर को कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग तेज हो गई है।
डीएम, बीडीओ, सीओ और एसएचओ को त्राहिमाम संदेश भेजकर की जांच की मांग
वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 13 केलावारी में जीओ कंपनी के फाइव जी टावर लगने के बाद से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व जिला पार्षद विपीन कुमार पासवान ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत जिलाधिकारी से 5 जी टावर को यहां से कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। उक्त पदाधिकारियों को दिए आवेदन में पूर्व जिला पार्षद विपीन कुमार पासवान ने बताया है कि जब से केलाबाड़ी मोहल्ला में 5 जी टावर स्थापित किया गया है, तब से अब तक छः लोग लकवा जैसे गंभीर रोग से ग्रस्त हो चुकें हैं। पत्र में उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा है कि अमरजीत चौधरी, उमेश यादव, मनोज मोची, कर्पूरी ठाकुर, टहलू मियां, राज नंदनी देवी जैसे गरीब मजदूर को लकवा मार चुका है। जिससे अब लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर और सीओ भाई वीरेंद्र ने बताया कि आवेदन के आलोक में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
Begusarai Locals
🎯वक्ताओं ने कहा: कंप्यूटर साइंस के बगैर अधूरा है नाट्य कला
🎯बेगूसराय में एक ही दिन दो नवविवाहिता ने की खुदकुशी

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,254