Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूरी हुई तैयारी: बेगूसराय में ऐतिहासिक रूप से होगा भव्य सरस्वती मेला का आयोजन

  • बेगूसराय के कबिया गांव में सदियों से साक्षात विराजमान हैं वीणा-पुस्तक-धारिणी मां सरस्वती

  • विधानपूर्वक संपन्न हो गया प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम

पूरी हुई तैयारी
समाचार विचार/बेगूसराय: गुरुवार को देश में माता सरस्वती के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक भगवानपुर प्रखंड के कबिया ग्राम स्थित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो गई है। इसी को लेकर मंदिर में नवनिर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस तरह पिछले तीन दिनों से चले आ रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज विधि विधान पूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर तीन दिनों से स्थापित 351 कलशों की पूजा के बाद उनका बैती नदी में विसर्जन किया गया। मुख्य यजमान अध्यक्ष अभय कुमार व इंजीनियर मिथिला रमण के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजन में बैठे मुख्य व्रती दिनेश झा तथा 15 अन्य व्रतियों को मुख्य पुरोहित पंडित अमर शास्त्री के द्वारा शास्त्रानुसार विधि विधान पूर्वक यज्ञ संपन्न कराया गया।
  • बेगूसराय के कबिया गांव में सदियों से साक्षात विराजमान हैं वीणा-पुस्तक-धारिणी मां सरस्वती
समिति के अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन से यहां सदियों से स्थापित परंपरा के अनुसार सरस्वती स्थान मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय भव्य धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से अनूठे और महत्वपूर्ण सरस्वती मेला का आयोजन होगा। पूरी हुई तैयारी
ग्रामीण और नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस अवसर पर माता अपनी दो सखियों के साथ विराजमान होंगी। उन्होंने इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं से माता शारदे के दर्शन हेतु आने का अनुरोध किया है।
  • आयोजन की सफलता में इनलोगों ने दिया महत्वपूर्ण योगदान
इस कार्यक्रम के आयोजन में सचिव राकेश कुमार, सदस्य हरेराम सिंह, अनमोल सिंह, ग्रामीण चिकित्सक विनोद पासवान, अंकुर रमण, विपिन सिंह, विमल सिन्हा, पुष्कर सिंह, अरविंद चौधरी, कपिलदेव महतो,रामकिशोर राय, अशोक महतो, रामभरोस महतो, धनुष महतो, उपेंद्र पासवान, नंदलाल पासवान, रमेश साह, किशन, सचिन, अरविंद महतो, ममता देवी कपलेश कैब, मुरारी झा, शंकर झा इत्यादि ने इस यज्ञ को संपन्न करने हेतु अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
बेगूसराय में संपन्न हुआ लोकल मीडिया कंसोर्टियम का आयोजन

https://www.facebook.com/share/p/iCcgZu9GWGpqCLwr/?mibextid=xfxF2i

पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्री और पुत्र के ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी

https://www.samacharvichar.in/horrible-outcome-of-pakdaua-marriage-begusarai-shocked-by-the-murder-of-father-son-and-daughter/

फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail