Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

साझेदारी: सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम है मीडिया की भूमिका

  • बेगूसराय में पीरामल फाउंडेशन और पत्रकारों के बीच आयोजित लोकल मीडिया कंसोर्टियम में हुआ सार्थक विमर्श

  • मीडियाकर्मियों ने प्रशासन से की प्रेस क्लब खोलने की मांग

साझेदारीसमाचार विचार/बेगूसराय: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। सभी जन हितैषी योजनाओं को समय-समय पर पत्रकारों को बताया जाएगा ताकि इसका प्रत्यक्ष लाभ जिले के अंतिम पायदान में खड़े वास्तविक लाभुकों को मिल सके। उक्त बातें बेगूसराय के डीपीआरओ कृष्ण कुमार ने पीरामल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित लोकल मीडिया कंसोर्टियम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पीरामल फाउंडेशन के हितकारी प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह की कार्यशाला के आयोजन की साझेदारी नियमित अंतराल पर होते रहना चाहिए ताकि उनके माध्यम से आम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और वे लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर पत्रकारों से सुझाव भी मांगा गया। पत्रकारों ने प्रेस क्लब खुलवाने की मांग जिला प्रशासन से की। डीपीआरओ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि पत्रकारों के लिए जल्द से जल्द प्रेस क्लब खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
युवाओं, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धर्म गुरुओं का सहयोग लेगी पीरामल फाउंडेशन
कंसोर्टियम को संबोधित करते हुए वरीय प्रोग्राम डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों की ऊर्जा है समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी पत्रकार अपनी इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से जिले, राज्य और देश के विकास में और अधिक गति आएगी। साथ ही सकारात्मक खबरों के माध्यम से जिले के अंतिम पायदान पर जो व्यक्ति बैठे हैं, उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन ने कहा कि यह संस्था 2008 से पूरे देश में चल रही है। यह संस्था देश के साथ -साथ राज्य के हर जिले में सर्वांगीण विकास के लिए 6 चैनल को लेकर एक ऐसा फोरम बना रही है, जो सब एक साथ मिलकर जिले के विकास में सहयोग करेंगे। इनमें युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धर्म गुरु शामिल हैं। श्री सुमन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य, पोषण या अन्य मुद्दे को केंद्रित कर जो भी कार्य हो रहे हैं, उस संबंध में फाउंडेशन द्वारा उस विषय की जानकारी देने में पूरा सहयोग किया जाएगा। पीरामल के प्रोग्राम मैनेजर गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि संस्था का मानना है कि जब तक ये सभी चैनल एक प्लेटफॉम पर नहीं आएंगे तब तक जिले के सर्वांगीण विकास में तेजी नहीं आएगी। इसी को देखते हुए फाउंडेशन के द्वारा मीडिया के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को हाईपर लोकल चैनलों के बारे में विस्तार से बताया गया।

साझेदारी

इनलोगो की मौजूदगी में हुआ कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप का संचालन तत्कालीन डीपीआरओ के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन, सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, प्रोग्राम लीडर अमृत आनंद, प्रोग्राम मैनेजर गोपाल कृष्ण चौधरी, दीपक मिश्रा, प्रोग्राम लीड के अलावा पीरामल फाउंडेशन के अर्पित पाल, कन्हैया कुमार, बिमलेश भगत आदि उपस्थित थे।
पत्रकार राजेश राज ने बेगूसराय को फिर किया गौरवान्वित

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1757786439834886330

खगड़िया के पूर्व डीएम आलोक रंजन घोष बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

https://www.samacharvichar.in/lots-of-congratulations-alok-ranjan-ghosh-becomes-additional-chief-electoral-officer-of-bihar/

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail