Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बधाईयों का लगा तांता: बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने आलोक रंजन घोष

  • बिहार सरकार के कृषि निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे खगड़िया के पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष

  • सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी श्री घोष की कार्यशैली से लाभान्वित होगी बिहार की जनता

  • सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा कोरोना कालखंड में प्रशस्ति पत्र प्राप्त रिसर्चर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर एस. के मधुकर ने भी श्री घोष को दी बधाई

बधाईयों का लगा तांता

समाचार विचार/पटना/खगड़िया: खगड़िया के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान में कृषि निदेशक के रूप में पदस्थापित आईएएस डॉ. आलोक रंजन घोष को बिहार का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने पर बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और शुभेच्छुओं के द्वारा बधाईयों का तांता लग गया है। डॉ. आलोक रंजन घोष कृषि निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार निर्वाचन विभाग में विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर खगड़िया के तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को पदस्थापित किया गया है। डॉ. घोष कृषि विभाग के निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा कोरोना कालखंड में उल्लेखनीय चिकित्सा सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. एस के. मधुकर, मां कात्यायनी न्यास समिति के युवराज शंभू, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. अरविन्द वर्मा और दार्शनिक शंभू ने आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष को निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इन लोगों ने समाचार विचार से अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि जिस प्रकार डॉ. आलोक रंजन घोष ने खगड़िया में ज़िला पदाधिकारी के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्णिम इतिहास की रचना की, उसी प्रकार की कार्य शैली व क्षमता के अनुरुप निर्वाचन विभाग में भी कार्यों का संपादन लोकहित में करेंगे।
सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी श्री घोष की कार्यशैली से लाभान्वित होगी बिहार की जनता
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा कोरोना कालखंड में उल्लेखनीय चिकित्सा सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. एस के मधुकर, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. अरविन्द वर्मा और दार्शनिक शंभू ने कहा कि सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी श्री घोष की चिर परिचित कार्यशैली से बिहार की जनता लाभान्वित होगी। इन लोगों ने कहा कि खगड़िया के जिलाधिकारी के रूप में श्री घोष के कार्यकाल को आज भी आम लोग नजीर के तौर पर देखते हैं। एक प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में इनकी जन सुलभता के आज भी लोग मुरीद हैं। बधाईयों का लगा तांता अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने खगड़िया में केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में जो गंभीरता दिखाई थी, वह आज धरातल पर दिख रहा है।
मां कात्यायनी के आशीर्वाद से कर्तव्य पथ पर अविचल रहकर यशस्वी बनेंगे आलोक रंजन घोष
मां कात्यायनी न्यास समिति के युवराज शंभू ने आलोक रंजन घोष के बिहार निर्वाचन विभाग में विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर आसीन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मां कात्यायनी के आशीर्वाद से श्री घोष अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहकर यशस्वी बनेंगे। अपनी खुशी का इजहार करते हुए दार्शनिक शंभू ने कहा कि एक पदाधिकारी के तौर पर ये पद और प्रभाव के प्रदर्शन से अछूते रहे हैं। सरलता और सहजता इनके स्वभाव का श्रृंगार रहा है। उन्होंने कहा कि इन्होंने अपने सद्व्यवहार, हृदय की शुद्धता और विनम्रता से अपने चरित्र को सुगठित किया है, जो इनके आचरण में भी परिलक्षित होती है। उन्होंने कहा कि बाहरी आंख को आकर्षण की सुंदरता भले ही सम्मोहित करती है लेकिन मन की आंखें आदर्श आचरण से ही तृप्त होती है। सामर्थ्य के साक्षी में सम्बंध जोड़ने वाले महज एक समर्थक ही होते हैं जो किसी खास परिस्थितिवश उन्हें चर्चा परिचर्चा में रखते हैं जबकि आदर्श आचरण के धनी और अनुराग से प्रेरित होने वाले अनुयायी होते हैं जो अनंतकाल तक ऐसे आचरण और विचारधारा को अमर रखते हैं। इनलागों ने कहा कि आगामी चुनावों में इनके अनुभव से निश्चित रूप से बिहार की जनता लाभान्वित होगी। जिले के शिक्षाविदों और शुभेच्छुओं ने श्री घोष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गम में तब्दील हुई सरस्वती पूजा की खुशी, बेगूसराय में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चियों की मौत के बाद पसरा मातम

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1758480286315098597

पत्रकार राजेश राज ने बेगूसराय को फिर किया गौरवान्वित

https://www.samacharvichar.in/achievement-begusarai-journalist-rajesh-raj-honored-with-atal-tiranga-award-in-delhi/

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail