-
बिहार में पहली बार होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे 32 टीम के तकरीबन 600 खिलाड़ी
-
शहर के एलेक्सिया हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी गई आयोजन की विस्तृत जानकारी
-
जोमैटो की फीडिंग इंडिया निभा रही है प्रमुख स्पॉन्सर और न्यूट्रीशन पार्टनर की जिम्मेवारी
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार में पहली बार आयोजित होने वाले 52वाँ राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हँडबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता-2024 को लेकर आयोजकों का दावा है कि यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी। पहली बार इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर बेगूसराय को प्राप्त हुआ है। इसको लेकर न केवल आयोजकों की तैयारी अंतिम चरण में है बल्कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को शहर के एलेक्सिया हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर आयोजकों ने विस्तृत जानकारी दी।
बिहार में पहली बार होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे 32 टीम के तकरीबन 600 खिलाड़ी
विदित हो कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 52वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 2 फरवरी को बेगूसराय जिले को मेजबानी का अवसर प्रदान किया था। यह प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल तक उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, एलेक्सिया हॉस्पिटल के सामने, अंग्रेजी ढाला, NH-31, बेगूसराय के प्रांगण में होना प्रस्तावित किया गया है। इस आयोजन में करीब 60 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। आयोजन में आने वाले सभी प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल्स के भोजन की व्यवस्था फूड डिलीवरी एप कंपनी जौंमैटो की गैरलाभकारी संस्था फीडिंग इंडिया के सौजन्य से की गई है और फीडिंग इंडिया ही इस आयोजन की प्रमुख स्पॉन्सर एवं न्युट्रिशन पार्टनर भी है। इसके साथ ही आईओसीएल, हर्ल, एनटीपीसी , कम्फेड (सुधा) समेत कई अन्य प्रमुख संस्थानों द्वारा इस प्रतियोगिता में सहयोग किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय नागरिकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं पेशेवरों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। आयोजन में देश के सभी राज्यों एवं अन्य सरकारी संगठनों समेत कुल 32 टीमें शामिल होंगी। आयोजन में लगभग 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैचों के सुचारू आयोजन के लिए उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीन कोर्ट (खेलग्राउंड) बनाए गए हैं। सभी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था भी उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में ही की जा रही है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 31 मार्च को अपराह्न 3 बजे किया जाना है। इस प्रतियोगिता में करीब 60 से अधिक मैच होने हैं, इसलिए ये प्रतियोगिता दिवा-रात्रि दोनों सत्रों में आयोजित की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद थे आयोजन समिति के ये गणमान्य सदस्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संरक्षक डॉ. नलिनी रंजन सिंह, अध्यक्ष डॉ. धीरज शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल एसोशिएसन के अध्यक्ष पंकज कुमार, अधिवक्ता रवीश कुमार, सेवानिवृत डीएसपी सुनील कुमार, आयोजन सचिव महंत प्रणव भारती, वाइस प्रेसिडेंट कुमार भवेश, कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, एक्जीक्यूटिव मेंबर विभूति भूषण, सोनू शंकर सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
🎯राजग का दावा: बेगूसराय में ध्वस्त होगा पिछला रिकॉर्ड और फिर बनेगी मोदी की सरकार
🎯आप भी गहराई से जानिए, क्या होते हैं हैंडबॉल के नियम
Author: समाचार विचार
Post Views: 642