-
जिला अधिवक्ता संघ सभागार में हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक
-
मौजूद नेताओं ने वामपंथी ताकतों को बताया अराजक और विकास विरोधी
समाचार विचार/बेगूसराय: राजग का दावा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय में पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त होगा और देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों, एनडीए घटक दलों के समन्वय तथा सभी विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त एनडीए बैठक की व्यवस्था को लेकर संयोजक पूर्व विधान परिषद रुदल राय की अध्यक्षता में जिला अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी विधानसभा क्षेत्र में राजग की संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के तहत 29 मार्च को बेगूसराय प्रधान कार्यालय 30 मार्च को बखरी, रामा पैलेस 31 मार्च चेरियाबरियारपुर कोरजाना कोल्ड स्टोरेज, एक अप्रैल को तेघड़ा विधानसभा तथास्तु होटल, 2 अप्रैल को मटिहानी, 3 अप्रैल को साहेबपुरकमाल लक्ष्मी गार्डन पंचवीर तथा 4 अप्रैल बछवारा के ईश्वर विवाह भवन बहरामपुर, मंसूरचक में आयोजित किया गया है।
बेगूसराय में ध्वस्त होगा पिछला रिकॉर्ड और फिर बनेगी मोदी की सरकार
जदयू के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद रूदल राय ने कहा कि बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यशस्वी नेतृत्व में विकास की गंगा बही है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। इस बार बेगूसराय में पिछला रिकॉर्ड टूटेगा तथा राजग की ऐतिहासिक जीत होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने कार्यकर्ताओं से संयुक्त रूप से राजग गठबंधन के साथ समन्वय बनाकर बूथ स्तर तक संपर्क तेज करने का आह्वान किया। लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान, हम जिला अध्यक्ष पीयूष कुमार तथा रालोमा अध्यक्ष अनिल सिंह ने बेगूसराय में संयुक्त एनडीए अभियान चलाकर जीत का संकल्प व्यक्त किया। बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बेगूसराय में विकास विरोधी अराजक वामपंथी ताकतों के साथ एनडीए के विकासवादी समाजवादी एवं राष्ट्रवादी ताकतों की लड़ाई है, जिसमें एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय विकास की राह पर आगे बढ़ चुका है। उसके विकास यात्रा में रोड़ा अटकाने वाले वामपंथी ताकतों को संसदीय क्षेत्र की जनता कभी भी स्वीकार नहीं कर सकती है।
🎯जरूरी है सतर्कता: अनुमंडल प्रशासन और बुद्धिजीवियों की सूझ बूझ से जलने से बच गया बेगूसराय
🎯सीट बंटवारे के बाद ये क्या बोल गए चिराग पासवान!
Author: समाचार विचार
Post Views: 441