-
31 मार्च से 11 अप्रैल तक होने वाले आयोजन में भाग लेंगे 110 देशों के 466 सर्वश्रेष्ठ एथलीट
-
पेरिस ओलंपिक में भी भारत को मेडल मिलने की संभावना हुई तेज
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के लाल को विदेश की धरती पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिला है। बेगूसराय के रजनीश भास्कर के नेतृत्व में विश्व कप में भाग लेने भारतीय भारोत्तोलन टीम आज थाईलैंड पहुंच चुकी है। थाईलैंड के फुकेत विश्वविद्यालय के परिसर में 31 मार्च से 11 अप्रैल 2024 तक आजोजित होने वाली आईडब्ल्यूएफ विश्व कप में भाग लेने के लिए 10 सदस्यीय भारतीय भारोत्तोलन की टीम थाईलैंड के फुकेत पहुंच चुकी है। भारोत्तोलन के इस विश्व कप में पूरी दुनिया से भारत सहित 110 देश भाग ले रहे हैं। इस विश्व कप का महत्व ये है कि ये पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट भी है। इसलिए ओलंपिक में भाग लेने की इच्छा रखने वाले 110 देशों के 466 सर्वश्रेष्ठ एथलीट भाग ले रहे हैं, जिसमें 231 महिला एथलीट और 235 पुरुष एथलीट शामिल हैं। इस विश्वकप में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में सहदेव यादव और सबीना यादव भाग ले रही हैं। भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व बेगूसराय जिले के मूल निवासी रजनीश भास्कर बतौर टीम मैनेजर कर रहे हैं, जिनकी नियुक्ति भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव की अनुशंसा पर की गई है।
पेरिस ओलंपिक में भी भारत को मेडल मिलने की संभावना हुई तेज
इस विश्व कप में भारत के दो स्टार वेटलिफ्टर खेल रत्न पुरस्कार विजेता पद्मश्री एस मीराबाई चानू और बिंदिया रानी देवी कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट भाग ले रहे हैं। वहीं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक विजय शर्मा, ओलंपियन कोच संदीप कुमार और प्रमोद शर्मा कोच के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। के. सुब्रमण्यम भारत के अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी -1 रेफरी, टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में भाग ले रहे हैं। फिजियोथेरेपिस्ट रोहित छाबड़िया भी भारतीय टीम के साथ इस दौरे पर गए हुए हैं। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने अपने दोनों एथलीटों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है और कहा है कि विश्व कप ही नहीं बल्कि पेरिस ओलिंपिक में भी भारत को मेडल दिलवाने में हमारे खिलाड़ी कामयाब होंगे। देश के सभी खेल प्रेमी और स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मेडल की उम्मीद जताई है।
🎯आयोजकों का दावा: बेगूसराय में ऐतिहासिक होगा राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
🎯वेटलिफ्टिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड के दुर्लभ क्षण को यहां स्लो मोशन में देखिए
Author: समाचार विचार
Post Views: 384