🎯आज डॉक्टर्स डे पर बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा समाज को देंगे बड़ा संदेश
🎯बेगूसराय के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए आईएमए करेगी सम्मानित
समाचार विचार/बेगूसराय: आज नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा समाज को बड़ा संदेश देंगे। समर्पण, करुणा और सहानुभूति के पर्याय चिकित्सकों के समाज हित में दिए जा रहे योगदान को केंद्रित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बेगूसराय आईएमए जिले के लब्धप्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित भी करेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बेगूसराय आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. एके राय और सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज शाम आईएमए हॉल बेगूसराय में हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स थीम पर उल्लेखनीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा और एक्स मेयर आलोक कुमार अग्रवाल होंगे।
बेगूसराय के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए आईएमए करेगी सम्मानित
आईएमए सेक्रेट्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने समाचार विचार को बताया कि समाज के समावेशी, संतुलित और उत्तरोत्तर विकास में चिकित्सकों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों को झेलने के बावजूद पिछले कई दशकों से बेगूसराय के मरीजों की सेवा करने में तल्लीन रहने वाले जिले के वयोवृद्ध चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स डे पर सम्मानित कर आज आईएमए गौरवान्वित महसूस करेगी। उन्होंने बताया कि शहर के आईएमए हॉल में डीएम रोशन कुशवाहा की मौजूदगी में पछत्तर आयुवर्ग के चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अनमोल रतन की वजह से ही आज उत्तर बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय मेडिकल हब के रूप में विकसित होकर बड़े बड़े महानगरों को चुनौती दे रही है। आज की तारीख में न केवल बेगूसराय बल्कि समीपवर्ती चार पांच जिलों के मरीज आंख मूंदकर बेगूसराय आते हैं और स्तरीय चिकित्सा पद्धति से लाभान्वित होकर कृतज्ञता प्रकट कर जब लौटते हैं तो आत्मिक प्रसन्नता होती है।
हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
1 जुलाई 1882 को डॉ. विधान चंद्र रॉय का जन्म हुआ था। वे एक प्रसिद्ध चिकित्सक थे और पश्चिम बंगाल राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। ये दिन डॉ. विधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने भारत के हेल्थ केयर सैक्टर में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इस योगदान को देखते हुए भारत सरकार द्वारा साल 1976 में उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
2024 की थीम है हीलिंग हैंड्स और केयरिंग हार्ट्स
विदित हो कि हर साल नेशनल डॉक्टर्स डे का थीम अलग अलग होता है। इस साल का थीमहीलिंग हैंड्स और केयरिंग हार्ट्स है, जो डॉक्टरों द्वारा अपने चिकित्सा अभ्यास में लाए जाने वाले समर्पण, करुणा और सहानुभूति पर आधारित है। डॉक्टर्स डे उन सभी डॉक्टर्स के लिए समर्पित है, जो दिन रात अस्पतालों में लोगों की सेवा करते है। यह दिन स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ावा देने का भी प्रयास करता है। डॉक्टर्स के लगन तथा जज्बे को सलाम करने के लिए हर साल यह खास दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन विद्यालयों, कॉलेजों और तमाम जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस दिन कई जगहों पर मुफ्त इलाज भी किए जाते है। अपने जिले के कई चिकित्सकों ने भी आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर की घोषणा कर कार्यक्रम को यादगार बनाने की कोशिश की है।
Begusarai Locals
🎯मिली कामयाबी: साहेबपुरकमाल पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब और गांजा का दो अंतरराज्यीय तस्कर
🎯इंडियन एक्सप्रेस ने डॉक्टर्स डे पर प्रस्तुत की है पठनीय आर्टिकल
Author: समाचार विचार
Post Views: 251