Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौरव के क्षण: अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक रीको ने बेगूसराय के रजनीश भास्कर को किया सम्मानित

  • जिला प्रभारी
  • भारोत्तोलन महासंघ ने तकनीकी अधिकारियों के लिए पहली दफा पटियाला में किया कार्यशाला का आयोजन

  • प्रतिभागियों को वेटलिफ्टिंग के नियम और विनियमन के विषय में दी गई जानकारी

गौरव के क्षण
समाचार विचार/बेगूसराय: भारोत्तोलन महासंघ के द्वारा पहली बार अपने तकनीकी अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन 1 से 4 मार्च तक एनआईएस पटियाला, पंजाब में किया गया। इस कार्यशाला के लिए भारोत्तोलन संघ ने एशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की तकनीकी प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक चिनेन रीको कातो को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। देश के अलग-अलग राज्य से 40 टेक्निकल ऑफिशियल्स का चयन इस कोर्स के लिए आईडबल्यूएलएफ के द्वारा किया गया था। कार्यशाला के दौरान मॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों को वेटलिफ्टिंग के नियम और विनियमन के विषय में दी गई जानकारी
कार्यशाला में संपूर्ण वेटलिफ्टिंग के नियम और विनियमन के विषय में जानकारी दी गई और संदेह स्पष्ट किए गए। वर्कशॉप के अंतिम दिन रीको ने बेगूसराय के रजनीश भास्कर जो बिहार के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी -1 रेफरी भी हैं को अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र देकर समानित भी किया। रीको ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन सभी देशों को करने की जरुरत है। साथ ही इंडियन टेक्निकल ऑफिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारतीय टेक्निकल ऑफिसर काफी कुशल, व्यवहारकुशल और अच्छे हैं। भारतीय  भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने रीको को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के वर्कशॉप भारतीय तकनीकी अधिकारियों के लिए आयोजित किये जायेंगे जिसमें इंटरनैशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त ट्रेनर को आमंत्रित किया जाएगा।

गौरव के क्षण

इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यशाला का आयोजन
वर्कशॉप के दौरान यूपी वेटलिफ्टिंग की अध्यक्ष सहअंतर्राष्ट्रीय रेफरी सबीना यादव,  आईडबल्यूएलएफ महासचिव आनंद गौड़ा, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के सुब्रमण्यम, प्रदीप शर्मा, अब्राहम तेची, द्रोणाचार्य हंसा शर्मा, श्यामला सेठी, गीता आनंद, यशपाल सिंह, सुनीत चोपड़ा, मिली चोपड़ा, कविता कुमारी, रानू मोहंती, विजय हुडा, श्री सेलम, प्रदीप यादव, खुशबू यादव, रंजीत भट्टाचार्य, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Trending News Today

📌जवाबदेही: जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद हेतु सामने आई अग्रवाल युवा मंच

📌इस लिंक को क्लिक कर देखें पीएम मोदी के कार्यक्रम की झलकियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail