-
शराब के नशे में सड़क जाम कर उत्पात मचाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
फजीहत से बौखलाई पुलिस ने लाद दिया एससी एसटी एक्ट का बोझ
समाचार विचार/बेगूसराय: रंगों का त्यौहार होली जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया लेकिन एक घटना ने बेगूसराय पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया है। शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने बेगूसराय पुलिस को वर्दी फाड़ होली खेला कर पुलिस की फजीहत करा दी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। अपनी फजीहत से बौखलाई मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों युवकों को एससी एसटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शराब के नशे में सड़क जाम कर उत्पात मचाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
दरअसल मुफ्फसिल थाने में तैनात दारोगा अशोक पासवान को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि दो युवक विजय यादव और सुशील यादव शराब के नशे में बेगूसराय-मंझौल रोड को जाम कर जमकर उत्पात मचा रहे हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही दारोगा जी अपने सहकर्मी पुलिसकर्मियों के साथ स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को नियंत्रित करने की जतन में जुट गए। इसी बीच विजय यादव और सुशील कुमार नामक दोनों उत्पाती युवकों ने दारोगा अशोक पासवान को उठाकर पटक दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस क्रम में दारोगा अशोक पासवान की वर्दी भी फट गई। अन्य पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने जख्मी दारोगा को बचाया और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फजीहत से बौखलाई पुलिस ने लाद दिया एससी एसटी एक्ट का बोझ
पुलिस ने मुफ्फसिल कांड संख्या 149/24 के तहत धारा 341, 323, 353, 504, 307, 306, 34 एवं एससीएसटी एक्ट लगाते हुए इन्हें जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि उत्पात की सूचना पर पहुंचे दारोगा को दोनों नशेड़ियों ने जाति सूचक गाली दिया और उठाकर पटक दिया। इस क्रम में दारोगा को चोटें भी आई हैं लेकिन फिलहाल वे सामान्य हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज टुडे
🎯कायम है जलवा: खगड़िया जिला टॉपर बने कोशी साइंस क्लासेज के श्याम कुमार
🎯बेगूसराय में पहले भी पुलिस पर हुए हमले में हो चुकी है एसआई की मौत
Author: समाचार विचार
Post Views: 922