Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कायम है जलवा: खगड़िया जिला टॉपर बने कोशी साइंस क्लासेज के श्याम कुमार

कायम है जलवा
  • समर्पित शिक्षकों की टीम ने सर्वश्रेष्ठ सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी

  • लगातार सात वर्षों से रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए टॉपर रिजल्ट दे रही है संस्थान

कायम है जलवा
समाचार विचार/खगड़िया: कायम है जलवा: खगड़िया जिला टॉपर बने कोशी साइंस क्लासेज के श्याम कुमार खगड़िया जिले की अग्रगणनीय शैक्षणिक संस्थान कोशी साइंस क्लासेस का कायम है जलवा। संस्थान ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए इस बार पुनः जिला टॉपर बनाने का काम किया है। सैदपुर के निवासी महेश शर्मा के पुत्र श्याम कुमार ने 465 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोशी साइंस क्लासेज के लगभग 450 छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता पाई, जिनमे 400 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 50 से अधिक है। वहीं डिस्टिंक्शन अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 150 के करीब है।

समर्पित शिक्षकों की टीम ने सर्वश्रेष्ठ सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी
विदित हो कि संस्थान के समर्पित शिक्षकों की टीम ने सर्वश्रेष्ठ सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी है। संस्थान के टॉपर श्याम कुमार के 465 अंक के बाद रितु शर्मा 452, गुड्डू कुमार 446, नीरज कुमार 438, अजीत कुमार 443, संडीला कुमारी 429, शिवम 435, अजीत कुमार 443, शिवम कुमार 435, भविष्य कुमार 430, सूरज कुमार 422, साक्षी कुमारी 411, युवराज कुमार 413, सौरभ कुमार 420, नीतीश कुमार 418, शिवम कुमार 435, कोमल कुमारी 428, सुधांशु कुमार 432, वर्षा कुमारी 422, शिवानी भूषण 413, साक्षी कुमारी 411, लवली कुमारी 402, अमन कुमार 441, प्रियांशु कुमार 430, नीतीश कुमार 418, सौरभ कुमार 420 के साथ-साथ लगभग 10 दर्जन बच्चों के रिजल्ट पूरे जिले में बेहतर रहे हैं।

उत्साहित प्रबंधन ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देकर की उज्ज्वल भविष्य की कामना
इस रिजल्ट को देखकर कोशी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह, डायरेक्टर राजीव कुमार चौहान एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार के साथ-साथ कोसी साइंस क्लासेज के सभी शिक्षक एवं कर्मी काफी उत्साहित हैं। मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने सतत लगनशील होकर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने जिले के सभी सफल बच्चों को बधाई दी तथा जो भी बच्चे असफल हुए हैं, उन्हें पुनः तैयारी कर बेहतर रिजल्ट लाने की शुभकामनाएं भी दी है।

🎯अलविदा: भाजपा नेता अशोक कुमार कुमार राय के निधन से फैली शोक की लहर
🎯इंटर आर्ट्स टॉपर तुषार की जुबानी सुनिए उसके संघर्ष की कहानी

 

कायम है जलवा

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail