-
यात्रियों ने की इंक्वायरी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से मुअत्तल करने की मांग
-
11 मई को ही जनहित एक्सप्रेस से कट कर हो गई थी छात्रा ज्योति की मौत

समाचार विचार/नगर प्रतिनिधि/बेगूसराय: बुधवार को बेगूसराय में टल गया बड़ा रेल हादसा अन्यथा लाशों का अंबार लग जाता। एक बार फिर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर तैनात इंक्वायरी कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कर्मियों की लापरवाही के प्रकाश में आने के बाद जहां रेल यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं रेलवे के संबंधित अधिकारी इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, मामले के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद रेलवे के कर्मियों ने बताया कि इंक्वायरी कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय है।
इंक्वायरी कर्मी ने अचानक कर दी जनहित एक्सप्रेस के एक नंबर प्लेटफार्म पर आगमन की घोषणा
अमूमन पाटलिपुत्र से पूर्णिया कोर्ट तक जाने वाली ट्रेन नंबर-13206 जनहित एक्सप्रेस रोज दोपहर प्लेटफार्म संख्या दो पर ही आकर रुकती है। नौगछिया, महेशखुंट खगड़िया, साहेबपुरकमाल और बलिया क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र छात्राएं सुबह में किसी भी ट्रेन से कोचिंग या अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित पढ़ाई के लिए रोज बेगूसराय आते हैं और उनलोगों के घर वापसी के लिए सबसे मुफीद ट्रेन जनहित एक्सप्रेस ही है। बुधवार को प्लेटफार्म संख्या दो पर तयशूदा आगमन से निश्चिंत होकर सैंकड़ों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक इंक्वायरी कर्मी ने उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने की घोषणा कर दी, जिससे स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई।















