Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बोले खगड़िया एसडीओ: सघन वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है जिला प्रशासन

  • नए जोश और उमंग के साथ सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में जुटे हैं एसडीओ अमित अनुराग

  • शहर के व्यापारियों से की है ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य निर्वहन की अपील

बोले खगड़िया एसडीओ
समाचार विचार/पटना/अरविंद वर्मा/खगड़ियानव वर्ष में नई जोश और उमंग के साथ सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से खुद सक्रिय होकर अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी सक्रिय करने में जुट गए हैं युवा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग। अपने कार्यालय कक्ष में अपनी अपनी समास्याओं को लेकर मिलने आने वाले नागरिकों को वे सबसे पहले नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं और फिर सरकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में नागरिकों से आवश्यक सहयोग लेने हेतु वादा कराते हैं। इतना ही नहीं, सरकार के जल, जीवन और हरियाली योजना को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कक्ष में सजे छोटे छोटे गमले में लगे हरे भरे पौधे को दिखा कर अपने आस पास के क्षेत्रों को हरा भरा करने की भी सलाह देते हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग आगंतुकों से कहते हैं कि हर रोग और व्याधियों से मुक्ति के लिए पर्यावरण की रक्षा निहायत जरुरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक पहल की आवश्यकता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी इस दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध किया है।
नए जोश और उमंग के साथ सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में जुटे हैं एसडीओ अमित अनुराग
श्री अनुराग अपने कड़क स्वभाव के कारण लंबित पड़े फाइलों को निपटाने के लिए कर्मियों के साथ सख्ती भी बरत रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने चुनाव के मद्देनजर कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की नसीहत भी दी है। उक्त सारी बातें, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग से की गई भेंट वार्ता के दौरान छन कर सामने आई। वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और सड़क जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इसके लिए अक्सर प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई की जाती रही है। मगर इन समस्याओं से मुक्ति के लिए आमजनों को भी सरकारी अधिकारियों को दिल खोल कर सहयोग करना होगा।
बोले खगड़िया एसडीओ: सघन वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है जिला प्रशासन
शहर के व्यापारियों से की है ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य निर्वहन की अपील
श्री अनुराग ने कहा कि अपने आपको बदलना होगा, तभी खगड़िया शहर की तस्वीर बदलेगी और सुंदर खगड़िया दिखेगा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मीडिया के माध्यम से शहर के व्यापारियों से अपील किया है कि मुनाफाखोरी, चोरबाजारी न करें। ग्राहकों की सेवा ईमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि औचक छापेमारी में पकड़े जाने पर दंडित किए जायेंगे।

राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 27 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव

लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail