Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया: बेगूसराय में भी शुरू हो गई है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

  • कल्याण केंद्र स्थित वीपीएस कंप्यूटर में आयोजित प्रेरणा सत्र के दौरान उत्साहित हुए छात्र

  • संस्थान के 30वें स्थापना दिवस पर 300 छात्र छात्राओं को दी गई 10 लाख की छात्रवृति 

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

समाचार विचार/बेगूसरायपढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया स्लोगन को चरितार्थ करते हुए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र परिसर में संचालित वीपीएस कंप्यूटर में मंगलवार को प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया। वीपीएस कंप्यूटर अपने 30 वें स्थापना दिवस पर सामाजिक दायित्व के तहत इस वर्ष भी नामांकन में नवोदित छात्र छात्राओं को छात्रवृति की राशि प्रदान की है। अपने 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को 10 लाख रुपये की छात्रवृति दी गयी है। नामांकित छात्रों के बीच परिचय सह मार्गदर्शन सत्र का भी आयोजन किया गया। प्रेरणा सत्र को संबोधित करते हुए बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि जिदगी में संघर्ष किए बगैर कोई सफल नहीं हो सकता है। प्रतिभा समस्या का समाधान ढूंढने मे सहायक साबित होती है। उन्होंने मौजूद बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान जब भी समस्या आए, आप अपने शिक्षक के समक्ष बेझिझक अपनी बात रखिए, तभी आप पढ़ाई और जीवन का पाठ सीख पाएंगे। आप डिग्री के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़िए।

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

बेगूसराय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई से लाभान्वित होंगे छात्र
प्रेरणा सत्र को संबोधित करते हुए बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि आधी आबादी की बराबरी संख्या देखकर प्रसन्नता होती है। इससे भी अधिक शादी के बाद भी पढ़ने की ललक देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि सतत अभ्यास से शिक्षा प्राप्त की जाती है। इसलिए सबसे ज्यादा ताकत पढ़ाई में लगाने की जरूरत है। साथ ही लक्ष्य साधने के लिए अनुशासन जरूरी है। आफिसर्स यूनियन के पीयूष राय ने कहा कि आईटी सेक्टर फिर से उत्थान किया है। आपका जॉब इंगेजमेंट अच्छे संस्थान में हो, इसके लिए पढ़ाई जरूरी है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का जमाना है और ये जानकर काफ़ी प्रसन्नता हुई कि वीपीएस अपने छात्रों को ए. आई. की पढ़ाई भी कराते हैं। आपने जिस कोर्स में दाखिला लिया है, उसी में सतत अध्ययन कीजिए तभी आपका भविष्य उज्ज्वल होगा।

अपनी मेहनत और लगन से कंप्यूटर शिक्षा के पर्याय बन गए हैं निदेशक वीएन ठाकुर
इस अवसर पर कल्याण केंद्र के सचिव भोगेन्द्र कमल ने कहा कि रोजगार गारंटी आईटी सेक्टर में है। उन्होंने संस्थान के निदेशक के संघर्षों को रेखांकित करते हुए कहा कि 30 वर्ष पहले वीएन ठाकुर कंप्यूटर शिक्षा लेकर बेगूसराय आए थे। उन्होंने सतत अध्ययन करने व कराने पर जोर दिया। इस कारण वे आज यहां के ब्रांड हैं। बीटीएमयू के सचिव संजीत कुमार ने कहा कि उम्मीद और हौसला बनाए रखने की जरूरत है। कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने कहा कि वीपीएस 30 वर्षों में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र बेगूसराय को नई पहचान दिलाई है। अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो लगन से पढ़ाई करनी होगी। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि विकासशील से विकसित देश बनाने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में सूचना तंत्र काफी मजबूत हुआ है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी ऐप्स को मोबाइल में लोड करने में सेकेंड लगता है।‌ लेकिन उसे बनाने में बरसों बरस लग जाते हैं। आईटी सेक्टर में आपने कदम रखा है, तो पढ़ने के लिए मेहनत तो करनी ही होगी। इसमें कोई परेशानी हो तो सेंटर इंचार्ज या सीधे हम से संपर्क कर सकते हैं।
इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का सफल और प्रेरक आयोजन
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मंच संचालन संस्थान के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने किया। मौके पर वीपीएस के पीआरओ संतोष कुमार एवं वीपीएस (ज़िला कंप्यूटर केंद्र) के प्रबन्धक सोनू कुमार पाठक, वीपीएस कल्याण केंद्र के प्रभारी विनोद पाठक, डिप्लोमा इंचार्ज मंजेश कुमार, लैब इंचार्ज संतोष एवं खुशी, एकेडेमिक काउन्सेलर निशा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

✍️आप भी जानिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई का महत्व
✍️तैयारी की समीक्षा: बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया आयोजन स्थल का जायजा

 

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail