Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तैयारी की समीक्षा: बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया आयोजन स्थल का जायजा

  • 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बेगूसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में होगा राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

  • कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने संभावित खर्च और समग्र तैयारी की दी जानकारी

तैयारी की समीक्षा

समाचार विचार/बेगूसराय: बुधवार को बेगूसराय में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा बुधवार को बेगूसराय पहुंचे। उड़ान इंटरनेशनल स्कूल स्थित आयोजन स्थल को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। दोनों पदाधिकारियों ने एलेक्सिया हॉस्पिटल में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि जिस प्रकार से सभी सदस्य मेहनत कर रहे हैं, ये आयोजन निश्चित रूप से ऐतिहासिक होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धीरज शाण्डिल्या जी ने दोनों पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों से अवगत कराया। आयोजन स्थल संयोजक सह उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुमन सौरभ ने कहा कि उनका पूरा स्कूल प्रबंधन इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तरह से तैयार है।

तैयारी की समीक्षा
कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने संभावित खर्च और समग्र तैयारी की दी जानकारी
आयोजन सचिव महंत प्रणव भारती ने कहा कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बेगूसराय को आयोजन स्थल के रूप में चयनित करके जो भरोसा दिखाया है, हमारी कोशिश उससे कहीं बेहतर आयोजन करने की है। कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने संभावित खर्च एवं दाताओं से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय उर्वर धरती है, जिले के सभी प्रमुख लोगों ने सहयोग एवं समर्थन का पूरा आश्वासन दिया है। सरकारी संस्थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोजन में कोई कमी नहीं होगी। संयुक्त सचिव पल्लव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में कॉरपोरेट जगत से भी सहयोग लेने की कोशिश जारी है। बैठक में भूतपूर्व एयरफोर्स अधिकारी मृत्युंजय वत्स, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, सौरभ फंटूश, कुणाल, कुंदन, विक्की आदि उपस्थित थे।

📌डेनमार्क ने कुछ इस रोमांचक अंदाज में फतह की थी हैंडबॉल प्रतियोगिता

 

तैयारी की समीक्षा

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail