Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुशी: त्रिदिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में व्याख्यान देंगे मध्य विद्यालय रतौली के एचएम धनंजय कुमार

  • राष्ट्रीय स्कूल नेतृत्व केन्द्र के द्वारा बिहार से तीन शिक्षकों का किया गया है चयन 

  • इस चयन से बेगूसराय में शैक्षिक उन्नयन हेतु समर्पित विद्यालयों की टीम का बढ़ा है हौसला

Logo
समाचार विचार/बेगूसराय: एनसीएसएल (राष्ट्रीय स्कूल नेतृत्व केन्द्र) नीपा नई दिल्ली के द्वारा 29 से 31 जनवरी तक विश्व युवक केन्द्र नई दिल्ली में आयोजित त्रिदिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भागीदारी के लिये इस वर्ष बिहार से बेगूसराय के मध्य विद्यालय रतौली के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार सहित कुल 3 विद्यालय प्रमुखों का चयन करते हुए उन्हें आमंत्रित किया गया है, जिससे शिक्षाविदों में खुशी देखी जा रही है। उक्त कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए इनके साथ बेतिया से गोविंद प्रसाद व पूर्णिया के अर्चना कुमारी को भी नीपा द्वारा आमंत्रित किया गया है। विद्यालय प्रमुखों के इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 59 विद्यालय प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। नीपा के नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए धनंजय कुमार कल शाम राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नीपा के निर्देशन में संचालित राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र द्वारा इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए धनंजय कुमार के चयन को लेकर बेगूसराय में उत्कृष्ट विद्यालयी कार्यों से जुड़े प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों में हर्ष व्याप्त है।
2019 में मध्य विद्यालय बीहट के एचएम रंजन कुमार और 2023 में अनुपमा सिंह भी कॉन्फ्रेंस में कर चुके हैं शिरकत
नीपा एनसीएसएल के नेशनल कॉन्फ्रेंस में विगत 2019 में शरीक हो चुके मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार तथा एनसीएसएल के नेशनल वर्कशॉप में 2023 में शिरकत कर चुकी मध्य विद्यालय बीहट की वरिष्ठ अध्यापक अनुपमा सिंह ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ धनंजय कुमार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए विदा करते हुए कहा किवास्तव में नीपा, स्कूलों के उत्कृष्ट नेतृत्व को मान्यता देने और उसका उत्सव वार्षिक रूप से मनाने के साथ साथ एक-दूसरे से सीखने व देश भर के विद्वानों और शिक्षाविदों से इस क्षेत्र के शोधों के बारे में बातचीत करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श मंच उपलब्ध कराता है। इस वर्ष का सम्मेलन “विद्यालय का सम्पूर्ण विकास व स्कूल इकोसिस्टम में नेतृत्व के समन्वयन ” पर आधारित है, जिसे एनईपी, 2020 के इनपुट से प्राप्त किया गया है। सम्मेलन में इस बार विद्यालयों को बदलने वाले नेतृत्व की क्षमता को पहचानने, नेतृत्व, समग्र संगठन, शिक्षण-अध्यापन, समुदाय में भागीदारी और विद्यालयों के सफर के अन्य पहलुओं से संबंधित प्रक्रिया और अभ्यासों की जांच करने तथा उपयुक्त दस्तावेजीकरण करने को लेकर विमर्श होंगे। खुशी
त्रिदिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में व्याख्यान देंगे मध्य विद्यालय रतौली के एचएम धनंजय कुमार
पूरे देश के विद्यालयी प्रक्रिया के अध्ययनों, वृत्तांतों और उदाहरणों के माध्यम से भारत में स्कूल नेतृत्व के अनुभवों को नया आयाम देने और एक नया ढ़ांचा बनाने के ठोस निष्कर्ष निकाले जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मेलन का विशिष्ट उद्देश्य यह भी है कि व्यवस्था के संस्थागत ढांचे में स्कूलों के कामकाज की गहरी और व्यापक समझ को कैसे बढ़ाया जा सकता है। बताते चलें कि इस सम्मेलन में भागीदारी के लिए एनसीएसएल नीपा को देश भर से 400 से अधिक स्कूल केस स्टडी और 30 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए थे। नीपा के विशेषज्ञों की समिति द्वारा इनमें से सबसे अच्छे केस स्टडी और शोध पत्र को नेशनल कॉन्फ्रेंस में पीपीटी प्रेजेंटेशन, स्पीच प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन के लिए चुना है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के विभिन्न प्रांतों से जुटने वाले विद्यालय प्रमुखों, प्राध्यापकों, विद्वानों तथा शिक्षा शास्त्र के शोधार्थी छात्रों के बीच धनंजय कुमार विद्यालय के समग्र विकास को लक्षित, विद्यालय नेतृत्व संबंधी स्वयं के प्रयत्नों और अनुभवों  पर आधारित अपना व्याख्यान देगें।
धनंजय कुमार के चयन से बेगूसराय में शैक्षिक उन्नयन हेतु समर्पित विद्यालयों की टीम का बढ़ा है हौसला
उत्कृष्ट मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इस चयन से बेगूसराय में शैक्षिक उन्नयन हेतु समर्पित विद्यालयों की टीम का हौसला बढ़ा है और हम सभी नीपा के प्रति इस चयन के लिए आभार प्रकट करते हैं। उनके कार्य क्षेत्र रतौली के ग्रामवासी, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षा समिति के सदस्य, अभिभावकगण और विद्यार्थी सभी काफी खुश हैं। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर और बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक कार्तिकेय धनजी सहित कई जिले के विभागीय अधिकारी और विद्यालय प्रमुखों ने धनंजय को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।
  • ये खबर भी पढ़ें:

फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail