-
क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान एनसीईआरटी भुवनेश्वर के अधिवेशन कक्ष में ई-मैगजीन कलरव का हुआ अनावरण
-
सृजनशील अध्यापकों और रचनात्मक स्कूली बच्चों की प्रस्तुति के मुरीद हुए शिक्षाविद
-
सृजनशील अध्यापकों और रचनात्मक स्कूली बच्चों की प्रस्तुति के मुरीद हुए शिक्षाविद
आरआईई के प्राचार्य, प्रोफेसर पीसी अग्रवाल ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एलिमेंट्री एजुकेशन के क्षेत्र में स्कूल लेवल पर बच्चों और अध्यापकों के लर्निंग एक्सपीरियंस को नियमित तौर पर एक जर्नल के रूप में संकलित करना एक बड़ा इनिशिएटिव है। यह बिहार से मिडिल स्कूल बीहट जैसे प्रारंभिक पाठशाला स्तर से की गई एक ऐसी राष्ट्रीय पहलकदमी है, जिसका उदाहरण अन्यत्र नगण्य है लेकिन विश्वास है कि आनेवाले दिनों में और भी राज्यों के विद्यालय इससे प्रेरणा ग्रहण करेंगे। आरआई ई एनसीईआरटी भुवनेश्वर की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर एलिजाबेथ गंगमेई एवं प्रोफेसर गौराम्मा आई पी, स्पेशल एजुकेशन एक्सपर्ट प्रोफेसर स्वर्णलता सहित कई प्राध्यापकों ने शानदार विषयवस्तु, पठनीय एवम संग्रहणीय अध्ययन सामग्रियों के साथ कलरव के नियमित प्रकाशन के लिए विद्यालय प्रबंधन, संपादक, सभी सृजनशील अध्यापकों और सभी क्रिएटिव बच्चों के कार्य की प्रशंसा की। प्रशंसनीय पहल: मिडिल स्कूल बीहट की इनिशिएटिव से प्रेरित होंगे देश के सभी विद्यालय
-
विद्यालय प्रधान रंजन कुमार ने हौसलाफजाइ के लिए किया आभार व्यक्त