Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सौगात: पीएम मोदी ने हिंदुस्तान को बेगूसराय से दिया ऐतिहासिक तोहफा

  • बेगूसराय में सिर चढ़कर बोला पीएम नरेंद्र मोदी का जादू

  • 1.64 लाख करोड़ से अधिक के 51 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

  • पीएम की जनसभा में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षा बलों के छूटे पसीने

  • सिंघौल स्थित उलाव हवाई अड्डे के मैदान में उमड़ा जनसैलाब

  • जय श्री राम के जयघोष से घंटों तक गूंजता रहा सभा स्थल

सौगात
समाचार विचार/बेगूसराय: पीएम मोदी के आगमन को लेकर बेगूसराय का उलाव हवाई अड्डा ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय की धरती से हिंदुस्तान को कई योजनाओं और परियोजनाओं का सौगात दिया है, जिसके दूरगामी परिणाम निश्चित रूप से सशक्त भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में उन्होंने जो गारंटी ली थी, उसे पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास से ही भारत का विकास होगा। बिहार और देश का विकास वादा नहीं बल्कि उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का अर्थ गारंटी पूरी होने की गारंटी है। उनके द्वारा अबकी बार चार सौ पार के नारे की अनुगुंज बहुत देर तक सभास्थल में गूंजती रही। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की यह धरती प्रतिभावान युवाओं की यह धरती है। इस धरती ने हमेशा देश के किसान और देश के मजदूर दोनों को मजबूत किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिन के लिए हम इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब भाजपा के साथ ही हम रहेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे और इस बार एनडीए 400 से अधिक सीट पर अपनी जीत पक्की करेगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को बेगूसराय दिनकर की जन्म भूमि और श्रीबाबू की कर्म भूमि पर स्वागत करते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा विकास पुरुष बताया। पीएम मोदी ने 1.64 लाख करोड़ से अधिक की 51 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार बेगूसराय आए पीएम मोदी ने देश के ऊर्जा क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित 39, रेलवे से 10, पशुपालन से 1 और उर्वरक विभाग से 1 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया है। इसी क्रम में उन्होंने दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलवे मंडल के जोगबनी-दानापुर-जोगबनी के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाया। यह ट्रेन 332 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए बीते साल ही रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन सेवा शुरू नहीं हो पाई थी। ट्रेन जोगबनी से खुलकर अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए पटना तक जाएगी। अप टाइम में भी इसी रास्ते जोगबनी तक जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल का सीधा जुड़ाव पटना से हो जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री सहरसा-जोगबनी-सहरसा मेल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा, सुपौल और अररिया जिले के करीब 124 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर विशेष गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान वैशाली जिले के अंतर्गत एतिहासिक अशोक स्तंभ स्थल तक जाने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी।

सौगात

राष्ट्र को ‘फर्स्ट ऑयल’ समर्पित करते हुए किया बरौनी में बनकर तैयार हर्ल के उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन
पीएम मोदी ने बरौनी में 95 सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन किया। यह संयंत्र किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी, जिससे उन्हें किफायती दर पर नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध हो पाएगा। यह देश में फिर से चालू होने वाला चौथा उर्वरक संयंत्र होगा। पीएम मोदी केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी गहरे जल परियोजना से पहले कच्चे तेल टैंकर को भी हरी झंडी दिखाई। केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ निकालना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पीएम बिहार में करीब 14 हजार करोड़ रुपए की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू की। इसमें 11400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना लागत के साथ बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला, बरौनी रिफाइनरी में ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर आदि परियोजना का उद्घाटन, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना और मुजफ्फरपुर आदि तक विस्तार शामिल है। यहीं से पीएम ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान की आधारशिला भी रखी। पीएम ने इस दौरान करीब 3917 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने देश में शुरू की जा रही अन्य महत्वपूर्ण तेल और गैस परियोजनाओं में हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का विस्तार, पानीपत रिफाइनरी में 3-जी इथेनॉल संयंत्र एवं उत्प्रेरक संयंत्र, आंध्र प्रदेश के विशाख रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना (वीआरएमपी), सिटी गैस वितरण नेटवर्क परियोजना के दायरे में पंजाब के फाजिल्का, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को भी लाया।

सौगात

बेगूसराय में सिर चढ़कर बोला पीएम नरेंद्र मोदी का जादू
पीएम मोदी का जादू बेगूसराय में सिर चढ़ कर बोला। पीएम के सभा स्थल पर पहुंचने से घंटों पूर्व ही सभा स्थल पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। जिला प्रशासन ने टाउनशिप गेट के समीप ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी लेकिन उत्साहित जनसमूह वाहनों को सड़क किनारे लगाकर कार्यक्रम स्थल की ओर कूच कर रहा था। प्रवेश द्वार पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों के चेकिंग के बाद ही आम और खास लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा था। मोदी के सभा स्थल पर पहुंचने के पूर्व ही उत्साही लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने को उतारू थे लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत से अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाया। पीएम के संबोधन के घंटों पूर्व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी मनीष ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और जनसमूह से शांति बनाए रखने की अपील किया। इस क्रम में विभिन्न संगीत की टोलियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति और धार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बेगूसराय का श्रवण कुमार रहा, जिसने पूरे देश का भ्रमण कर पीएम मोदी के प्रत्येक जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहा है। कार्यक्रम के शुरू होने से ठीक पहले स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने ज्यूंहि मंच से जय श्री राम का जयघोष किया त्योंहि पूरा कार्यक्रम स्थल जय श्री राम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा। राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी मौजूद जनसमूह से गगनभेदी नारे लगवाए। उनके संबोधन के उपरांत सभा स्थल भारत माता की जयघोष से गूंज उठा। मंच पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक सुरेंद्र मेहता, एमएलसी सर्वेश कुमार, श्रीकांत माधव वैद्य, अध्यक्ष, इंडियनऑयल, सुश्री शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज़), श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी आदि मौजूद थे।

सौगात

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail