Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समारोह: स्व. विष्णुदेव मालाकार स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किए गए पांच प्रतिभावान युवा

  • बखरी में मनाई गई बहुमुखी प्रतिभा के धनी गुरुजी स्व. विष्णुदेव मालाकार की 70वीं जन्म जयंती

  • बखरी को अनुमंडल बनाओ आंदोलन और नगर पंचायत के गठन में अप्रतिम रहा उनका योगदान

समारोह
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था बखरी विकास क्लब के सौजन्य से दुर्गा क्लिनिक के प्रांगण में बखरी के विभिन्न संस्था संस्थान के मार्गदर्शक, प्रखर समाजवादी नेता, जेपी सेनानी और शिक्षाविद व ‘गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध स्व. विष्णुदेव मालाकार की 70वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की शुरुआत उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुई। जिसके बाद उपस्थित गणमान्य लोगो द्वारा स्व मालाकार जी कर्मक्षेत्र के मूल रूप से शिक्षा, समाजसेवा, राजनीति, साहित्य, धार्मिक जैसी विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उभरते युवाओं को स्व.विष्णुदेव मालाकार स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। तदुपरांत स्व. विष्णुदेव मालाकार जी के कृतित्व पर चर्चा व सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।
समारोह के दौरान इन प्रतिभावान युवाओं को किया गया सम्मानित
समारोह में समाजसेवा से विश्वमाया टेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. रमण कुमार झा, शिक्षा से स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंदन केशरी, राजनीति से युवा पार्षद समीर श्रवण, साहित्य से मारवाड़ी युवा मंच के सचिव गौरव अग्रवाल व धार्मिक क्षेत्र से तैलिक वैश्य समाज के नवचयनित महामंत्री हीरा साहु को स्व.विष्णुदेव मालाकार स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्य कला मंच बखरी के अध्यक्ष व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर एन झा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व. मालाकार जी बखरी में राजनीतिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक जागरण के अग्रदूत थे। वे बखरी के राजनीति में सेवा, सुचिता, संस्कृति व संस्कार के पर्याय थे। भले ही वे अभाव में अपना जीवन व्यतीत किये, परंतु विचारधारा व ईमान से कभी समझौता नहीं किये, जिनका अब की राजनीति में घोर अभाव हो चला है। आज के नए युवाओं को उनसे यह चीज सीखने की जरूरत है।
समारोह: स्व. विष्णुदेव मालाकार स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किए गए पांच प्रतिभावान युवा
गुरुजी के योगदान को विस्मृत नहीं करेगा साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत
मौके पर उपस्थित पूर्व नगर पार्षद व समस्तीपुर रेलमंडल के सदस्य एवं भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन ने कहा कि ओजस्वी वक्ता रहे गुरूदेव स्व.विष्णुदेव मालाकार जी दर्जनभर साहित्यिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के मार्गदर्शक थे जो हमलोग के लिए प्रेरक हैं उनका योगदान सामाजिक राजनितिक के साथ-साथ पर्यावरण व धार्मिक क्षेत्र में अविस्मरणीय रहा है। वे क्षेत्रीय राजनीति के धुरंधर व अपनी पार्टी जदयू के मजबूत स्तंभ थे। बतौर जदयू के राज्य परिषद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मालाकार जी का कार्यकाल बेदाग रहा। श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के पूर्व सचिव डॉ आलोक ने अपने सम्बोधन मे मालाकार जी को याद करते हुए कहा कि राजनीति के अलावा क्षेत्र के साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में भी गुरुजी के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। हिंद कला परिषद जैसे गरिमामय संस्था के स्थापना से लेकर श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के विकास मे उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर करते रहे।
बखरी को अनुमंडल बनाओ आंदोलन और नगर पंचायत के गठन में अप्रतिम रहा उनका योगदान
सम्मान पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए विश्वमाया टेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. रमण कुमार झा ने कहा कि बखरी के चहुंमुखी विकास के लिए अनुमंडल बनाओ आंदोलन, नगर पंचायत के गठन में उनका योगदान अप्रतिम रहा। वे सरस्वती पुत्र थे। विद्वान शिक्षक होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। वे विभिन्न मंचों पर आम जनमानस की  समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्व.विष्णुदेव मालाकार के पुत्र व श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के निवर्तमान अध्यक्ष शिक्षक कौशल किशोर क्रान्ति ने कहा कि पिताजी को बच्चों से अपार प्यार था। शिक्षक शिक्षा शिक्षण के साथ सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक कार्य प्रेरणास्रोत है। जिनके ना होने से घोर कमी महसूस होती है। मैं उनके बताये रास्ते पर सदा चलूंगा।
गुरुजी की प्रेरणा से बखरी शनिदेव मंदिर का सपना हुआ साकार
शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान पाने वालों स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंदन केशरी ने कहा कि स्व मालाकार जी बखरी में शैक्षणिक संवर्धन के अग्रदूत थे जिनके मार्गदर्शन के बल पर ही आज बखरी शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहा है राजनीति के क्षेत्र में सम्मान पाने वाले युवा पार्षद समीर श्रवन ने उन्हें ओजस्वी वक्ता बताते हुए कहा कि वे बेदाग छवि के ईमानदार राजनीतिज्ञ थे। संघर्ष व सादगीपूर्ण जीवन के बानगी पर चलने वाले स्व मालाकार सर गरीबों की आवाज बन सच्चाई व अच्छाई के लिए प्रखर रहें। साहित्य के क्षेत्र में सम्मान पाने वाले नवोदित साहित्यकार गौरव अग्रवाल ने उन्हें कला मर्मज्ञ बताते हुए कहा के वे सांस्कृतिक व साहित्यिक मंच के भी बहुत मंजे कलाकार थे। जिनके निर्देशन में दर्जनों नाटक ड्रामा का मंच हुआ। जिसका कारण बखरी में नाटकों का एक दौर चला जो आज भी प्रभावी है। धार्मिक क्षेत्र में सम्मान पाने वाले तैलिक साहू समाज के महामंत्री हीरा साहु ने कहा कि स्व गुरुदेव शिक्षा साथ-साथ धर्म के क्षेत्र में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। संत निरंकारी मिशन की बखरी में स्थापना की कड़ी रहे हैं। उनकी ही प्रेरणा थी कि मैने भी बखरी शनिदेव मंदिर बनवाने का काम किया।
इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष डॉ. विशाल केशरी, सचिव गौरव टिवड़ेवाल, उपाध्यक्ष पंकज केशरी, पूर्व सचिव संजीत साह, मुकेश पोद्दार, राजा कुमार परमार, नावकोठी लोजपा रामविलास के अध्यक्ष राजन कुमार पासवान, सुमित, मनीष, विजय सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 27 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव

लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail